अवैध बजरी परिवहन में लिप्त ट्रैक्टर जब्त, चालक फरार - JALORE NEWS
![]() |
Tractor-involved-in-illegal-gravel-transportation-seized-driver-absconding |
अवैध बजरी परिवहन में लिप्त ट्रैक्टर जब्त, चालक फरार - JALORE NEWS
पत्रकार श्रवण कुमार ओड़ जालोर
जालोर ( 6 मार्च 2025 ) जालोर जिले में अवैध बजरी खनन के खिलाफ पुलिस का कड़ा रुख जारी है। ऑपरेशन भौकाल के तहत जसवंतपुरा पुलिस ने एक और बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए अवैध बजरी से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली को जब्त कर लिया है। कार्रवाई के दौरान चालक मौके से फरार हो गया, जिसकी तलाश जारी है।
आईजी जोधपुर के आदेश पर जिला पुलिस ने कसा शिकंजा
महानिरीक्षक पुलिस विकास कुमार (जोधपुर रेंज) के निर्देशानुसार जिलेभर में अवैध गतिविधियों, नशा तस्करी, शराब माफियाओं और अवैध बजरी खनन के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है। इसी अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक जालोर ज्ञानचंद यादव के निर्देशन और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सांचौर आवड़दान रतनु व वृताधिकारी रानीवाड़ा भवानीसिंह ईंदा के सुपरविजन में जसवंतपुरा पुलिस ने यह कड़ा कदम उठाया।
बिलड़ में पुलिस की छापेमारी, ट्रैक्टर जब्त
आज 6 मार्च 2025 को जसवंतपुरा थानाधिकारी गुमान सिंह के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने सरहद बिलड़ में छापेमारी कर महेन्द्रा 275 डीआई ट्रैक्टर (बिना नंबर प्लेट) को जब्त किया, जो अवैध बजरी से लदा हुआ था।
मौके से फरार हुआ आरोपी, केस दर्ज
पुलिस जांच में ट्रैक्टर चालक की पहचान नरपत कुमार पुत्र बगदा राम भील (निवासी बिलड़, थाना जसवंतपुरा) के रूप में हुई है। पुलिस टीम को देखकर आरोपी ट्रैक्टर छोड़कर मौके से फरार हो गया। इस पर जसवंतपुरा थाना पुलिस ने धारा 379 भादंसं व 4/21 एमएमडीआर एक्ट के तहत प्रकरण संख्या 30/2025 दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है l
पुलिस टीम का सराहनीय कार्य
🔹 सहायक उप निरीक्षक – श्री रघुनाथ राम
🔹 कांस्टेबल – श्री महेन्द्र कुमार (828)
🔹 कांस्टेबल – श्री मानमहेन्द्र सिंह (251)
🔹 कांस्टेबल – श्री भंवरलाल (663)
अवैध बजरी खनन पर पुलिस का कड़ा रुख, आगे भी होगी कार्रवाई
जालोर जिले में अवैध बजरी खनन पर पुलिस का शिकंजा कसता जा रहा है। ऑपरेशन भौकाल के तहत लगातार कार्रवाई की जा रही है, जिससे खनन माफियाओं में हड़कंप मचा हुआ है। पुलिस प्रशासन ने साफ कर दिया है कि अवैध बजरी परिवहन और खनन से जुड़े लोगों पर सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।
➡️ जालोर न्यूज़ से जुड़े रहें, हर बड़ी खबर सबसे पहले पढ़ें!
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें