विवेकानंद सैकण्डरी पब्लिक स्कूल में धूमधाम से मनाया गया धींगा-गँवर महोत्सव - JALORE NEWS
![]() |
Dhinga-Gawar-festival-was-celebrated-with-great-pomp-in-Vivekanand-Secondary-Public-School |
विवेकानंद सैकण्डरी पब्लिक स्कूल में धूमधाम से मनाया गया धींगा-गँवर महोत्सव - JALORE NEWS
पत्रकार श्रवण कुमार ओड़ जालोर
जालोर ( 11 अप्रैल 2025 ) JALORE NEWS धींगा- गँवर महोत्सव के पावन अवसर पर शिवाजी नगर स्थित विवेकानंद सैकण्डरी पब्लिक स्कूल में भव्य भजन व सत्संग कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें सैकड़ों महिलाएं उत्साहपूर्वक शामिल हुईं। इस अवसर पर भक्तिभाव से ओतप्रोत झांकियों और लोकनृत्यों ने सभी को भावविभोर कर दिया।
कार्यक्रम की मुख्य आकर्षण रही संजू द्वारा प्रस्तुत शिव रूपी ईसर और सुरभि द्वारा माँ पार्वती रूपी गँवर की झांकी। इस झांकी में दर्शाया गया कि कैसे ईसर गौरा की स्मृति में मिलने पहले आ जाते हैं, और सखियाँ उनसे दूज की सांझ तक रुकने का आग्रह करती हैं। यह दृश्य नारी शक्ति और लोक परंपराओं के सम्मान का प्रतीक बना।
भक्तिभाव से परिपूर्ण वातावरण में ईसर-गँवर के पारंपरिक गीतों पर महिलाओं द्वारा प्रस्तुत नृत्य ने दर्शकों का मन मोह लिया। सभी तीजणियों ने माँ गँवर से सुहाग व पारिवारिक सुख-शांति की मंगल-कामना की।
कार्यक्रम संयोजिका संजू दवे ने बताया कि यह आयोजन चैत्र शुक्ल तीज से लेकर वैशाख कृष्ण तीज तक प्रतिदिन आयोजित होगा। पूर्णिमा के दिन सभी सखियाँ गंवर के गीत गाते हुए पानी पिलाने की परंपरा निभाएंगी, और अंतिम दिन विभिन्न पारंपरिक वेशभूषाओं में सजी महिलाएं शोभायात्रा निकालकर इस पर्व का समापन करेंगी।
इस भव्य आयोजन में भाजपा महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष मंजू सोलंकी, अनिता दवे, वर्षा दवे, संजू दवे, नीतू दवे, सुरभि दवे, मीना, कविता श्रीमाली, यशोदा, राधा, विनीता ओझा, धर्मिष्ठा दवे, रश्मि शर्मा, चाँदनी लाहोटी सहित बड़ी संख्या में गणमान्य महिलाएं उपस्थित रहीं।
धींगा-गँवर महोत्सव जैसे लोक पर्व हमें हमारी परंपराओं से जोड़ते हैं और सामाजिक एकता व नारी-सशक्तिकरण का संदेश देते हैं।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें