श्रीराम जन्मोत्सव शोभायात्रा को लेकर अंतिम बैठक आज, तैयारियों को दिया जाएगा अंतिम रूप - JALORE NEWS
![]() |
Final-meeting-today-regarding-Shri-Ram-Janmotsav-procession |
श्रीराम जन्मोत्सव शोभायात्रा को लेकर अंतिम बैठक आज, तैयारियों को दिया जाएगा अंतिम रूप - JALORE NEWS
पत्रकार श्रवण कुमार ओड़ जालोर
जालोर ( 04 अप्रैल 2025 ) JALORE NEWS श्रीराम जन्मोत्सव की भव्य शोभायात्रा की तैयारियों को अंतिम रूप देने के लिए सनातन महोत्सव समिति की अहम बैठक आज शुक्रवार रात 8:30 बजे जलंधरनाथ धर्मशाला में आयोजित होगी। इस बैठक में शोभायात्रा की रूपरेखा तय करने के साथ ही सभी कार्यों की जिम्मेदारियां सौंपने का निर्णय लिया जाएगा।
कार्यक्रम को भव्य बनाने की तैयारी
सनातन महोत्सव समिति के संयोजक अंबालाल व्यास ने बताया कि शोभायात्रा में अधिकतम लोगों, समाजों एवं संगठनों की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए विशेष रणनीति बनाई जाएगी। बैठक में सभी कार्यकारिणी सदस्य, विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधि और समाजों के गणमान्य लोग शामिल होंगे।
जन-जन की आस्था का पर्व
हर साल आयोजित होने वाली श्रीराम जन्मोत्सव शोभायात्रा को लेकर धर्मप्रेमियों में खास उत्साह है। समिति का उद्देश्य है कि इस वर्ष शोभायात्रा पहले से अधिक भव्य और ऐतिहासिक हो। इसके लिए विभिन्न समाजों और संगठनों के सुझावों को ध्यान में रखते हुए अंतिम निर्णय लिए जाएंगे।
बैठक में शामिल होने के लिए सभी धर्मप्रेमियों से आग्रह किया गया है, ताकि वे अपनी सहभागिता सुनिश्चित कर सकें और इस भव्य आयोजन का हिस्सा बन सकें ।
श्रीराम जन्मोत्सव पर भव्य शोभायात्रा, जालोर में गूंजेगा "जय श्री राम"
जालोर। चैत्र शुक्ल नवमी (6 अप्रैल 2025, रविवार) को रामनवमी के पावन अवसर पर श्रीराम जन्मोत्सव की विराट शोभायात्रा निकाली जाएगी। यह शोभायात्रा श्री श्री 1008 पीर श्री शान्तिनाथजी महाराज की असीम कृपा एवं श्री श्री 1008 पीर श्री गंगानाथजी महाराज के शुभ आशीर्वाद से, साधु-संतों के संरक्षण में आयोजित की जा रही है। इस भव्य आयोजन में सनातन महोत्सव समिति, जालोर एवं विश्व हिंदू परिषद के तत्वावधान में हजारों राम भक्तों की भागीदारी रहेगी।
शोभायात्रा मार्ग एवं कार्यक्रम विवरण
➡️ प्रस्थान स्थल: भारत माता चौक, तिलक द्वार
➡️ समय: प्रातः 8:00 बजे
➡️ मार्ग: भारतमाता चौक → हरिदेव जोशी सर्किल → पंचायत समिति → भक्त प्रहलाद चौक → बड़ी पोल → घांचियों की पिलानी → सदर बाजार → माणक चौक → गांधी चौक → सूरजपोल → कालका कॉलोनी → जागनाथ महादेव गली → राजेन्द्र नगर → अस्पताल चौराहा → रामदेवजी मंदिर (महाआरती के साथ समापन)
शोभायात्रा को ऐतिहासिक बनाने का संकल्प
सनातन महोत्सव समिति के पदाधिकारियों ने बताया कि इस शोभायात्रा को भव्य व ऐतिहासिक बनाने के लिए विशेष तैयारियां की जा रही हैं। जालोर में पहली बार इस स्तर पर आयोजन होगा, जिसमें संत-महात्मा, सामाजिक संगठनों, व्यापारी संगठनों, मातृशक्ति एवं युवा संगठन पूरे जोश के साथ सहभागी बनेंगे।
हर गली, हर चौराहे पर स्वागत व पुष्पवर्षा
➡️ विभिन्न समाजों, व्यापारिक संगठनों एवं राम भक्तों द्वारा जगह-जगह पुष्पवर्षा, जलपान, शरबत वितरण की व्यवस्था रहेगी।
➡️ पूरे नगर को भगवा पताकाओं, आकर्षक रंगोली एवं श्रीराम के जयघोष से गुंजायमान किया जाएगा।
➡️ महिलाओं (मातृशक्ति) से विशेष अनुरोध किया गया है कि वे अधिक से अधिक संख्या में शामिल होकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाएं।
➡️ रामनवमी के पावन अवसर पर हर घर में दीप प्रज्वलित कर, मंदिरों एवं घरों में संकीर्तन किया जाएगा।
सम्पर्क सूत्र (झांकी एवं सेवा कार्य हेतु):
📞 9414375271 | 7726089867 | 9610005290 | 9414566345 | 9950251414 | 9782738100
जय श्री राम! जय श्री राम! जय श्री राम!
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें