राष्ट्र सेविका समिति का नवोदय विराट पथ संचलन का किया प्रदर्शन - BHINMAL NEWS
![]() |
NAVODAY-VIRAAS-PATH-SANCHALAN-was-performed-by-Rashtra-Sevika-Samiti |
राष्ट्र सेविका समिति का नवोदय विराट पथ संचलन का किया प्रदर्शन - BHINMAL NEWS
पत्रकार माणकमल भंडारी भीनमाल
भीनमाल ( 3 अप्रैल 2025 ) BHINMAL NEWS राष्ट्र सेविका समिति की प्रांत सह तरूणी प्रमुख और मुख्य वक्ता राजल दीदी ने सेविकाओं को पथ संचलन हेतु ओज-तेज और शक्ति से संवृत्त करने के लिए प्रचंड हुंकार भरे बौद्धिक वक्तव्य देकर उनका हौसला अफ़ज़ाई किया।
पंथ संचलन पतित पावनी गंगा नदी की तरह विभिन्न मार्गों पर से गुजरता हुआ जैसे जैसे आगे आगे बढ़ता रहा था, पूरे इलाके एवं छप्पे छप्पे स्थान स्थान और गली गली पर हिंदू समाज के क्या बड़े और क्या छोटे सभी ज्येष्ठ श्रेष्ठ अभिभावक माता बहन व भ्राता गण पुष्पों की वर्षा कर रहे थे। सभी हिन्दू लोगों ने वर्गों और जातीयों की बुराई को भूला करके एकजुटता और एकरूपता का परिचय दिया।
पथ संचलन फ़ाफरिया हनुमान से प्रारंभ होकर हाई सेकेंडरी स्कूल, कुल्फी फैक्ट्री, रामदेव चौक, पुनासा बस स्टैंड, बड़ा चौहटा, मुख्य बाजार, वाराहश्याम मंदिर, भंडारी स्टीट, पीपली चौक, माघ चौक होते हुए कचहरी रोड स्कूल में पहुंचा। जगह-जगह विविध संगठनों, शिक्षा संस्थानों, एबीवीपी, बजरंग दल,, भीनमाल व्यापार संघ, मनिहारी फुटवियर संगठन, सोनी समाज, रमेश सोनी पुनासा, वैष्णव समाज, यूथ फॉर नेशन संस्था, श्रीराम सेना, भंडारी भाइपा, देवेंद्र एन्टरप्राइज़ ने फुल वर्षा करके सेविका बहनों का भव्यतामयता अभिनंदन किया । माघ चौक स्थित कचहरी रोड स्कूल मैदान में पथ संचलन की परिसमाप्ति हुईं।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें