मारू कुम्हार समाज की परिवार विवरण निर्देशिका का विमोचन हुआ - JALORE NEWS
![]() |
Maru-Kumhar-Samaj-s-family-details-directory-was-released |
मारू कुम्हार समाज की परिवार विवरण निर्देशिका का विमोचन हुआ - JALORE NEWS
पत्रकार श्रवण कुमार ओड़ जालोर
जालोर ( 19 अप्रैल 2025 ) JALORE NEWS मारू कुम्हार समाज की परिवार विवरण निर्देशिका प्रथम संस्करण 2025 का विमोचन समाज की मौजूदगी में कुम्हारों की फलानी पर स्थित श्री राधे कृष्ण मंदिर में हुआ ।
निर्देशिका के संपादक महेन्द्र राठौड़ ने बताया कि निर्देशिका में समाज बंधुओ के नाम, पते एवं मोबाइल नंबर के साथ-साथ समाज उपयोगी कई बातों को विस्तृत रूप से बताया गया है निर्देशिका के सफल प्रकाशन के लिए राजस्थान सरकार के कैबिनेट मंत्री जोराराम कुमावत, जालौर सिरोही सांसद लुंबाराम चौधरी, मुख्य सचेतक राजस्थान सरकार जोगेश्वर गर्ग ने शुभकामना संदेश दिया है । निर्देशिका समाज उत्थान में एवं समाज विकास में उपयोगी साबित होगी ।
नए नवाचार के माध्यम से समाज के प्रत्येक बंधु को जानकारी उपलब्ध करवाने का सार्थक प्रयास किया गया है । निर्देशिका के विमोचन के दौरान समाज के शिवलाल देवड़ा, चंपालाल देवड़ा, मंगलाराम सियोटा, वीरमाराम पोणेचा, जीवाराम पोणेचा, मोहनलाल देवड़ा, किशोर देवड़ा, खेताराम टांक,लादूराम परिहार, सकाराम चांदोरा, हिमताराम देवड़ा, सोहनलाल राठौड़, मूलाराम देवड़ा, उत्तम देवड़ा, पुखराज,भगवानराम, यशवंत, बाबूलाल, अमृत, रणछोड़, विपुल, नेनाराम, सूजाराम एवं पुजारी उत्तम वैष्णव सहित कई जन्म मौजूद रहे l
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें