शिक्षा के क्षेत्र में सराहनीय योगदान: राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय शहरी जालौर को मिला नया कंप्यूटर सेट - JALORE NEWS
![]() |
Teacher-Gopal-ji-got-promotion-urban-school-family-gave-him-emotional-farewell |
शिक्षा के क्षेत्र में सराहनीय योगदान: राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय शहरी जालौर को मिला नया कंप्यूटर सेट - JALORE NEWS
जालोर ( 21 अप्रैल 2025 ) शिक्षा के क्षेत्र में भामाशाहों का योगदान समाज के लिए प्रेरणास्त्रोत बनता जा रहा है। इसी क्रम में जालोर शहर के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय शहरी को सोमवार को एक महत्वपूर्ण तकनीकी सौगात मिली। भामाशाह नरेंद्र कुमार राजपुरोहित द्वारा विद्यालय को 73,000 रुपये की लागत से अत्याधुनिक कंप्यूटर सेट भेंट किया गया।
इस तकनीकी सहयोग का उद्घाटन राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय गोड़ीजी, जालोर की प्रधानाचार्य श्रीमती अर्चना गहलोत द्वारा किया गया। कार्यक्रम में विद्यालय परिवार सहित स्थानीय समाजजन की उपस्थिति ने इसे खास बना दिया।
इस अवसर पर मदनलाल, राजेंद्र सिंह, महेंद्र कुमार दवे, आरिफ खान सहित विद्यालय का समस्त स्टाफ मौजूद रहा। सभी ने भामाशाह नरेंद्र कुमार के इस योगदान की सराहना करते हुए कहा कि इससे विद्यार्थियों को डिजिटल शिक्षा की दिशा में बेहतर संसाधन मिलेंगे।
विद्यालय प्रशासन ने भामाशाह का आभार जताते हुए कहा कि ऐसे प्रयासों से सरकारी स्कूलों में शिक्षा का स्तर ऊंचा उठेगा और विद्यार्थियों को तकनीकी रूप से सक्षम बनाने में मदद मिलेगी।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें