हिटस्ट्रोक से बचाव के संबंध में उपखंड अधिकारी ने ली चिकित्सा अधिकारियों की बैठक - JALORE NEWS
![]() |
Instructions-given-for-100-availability-of-essential-materials-and-medicines-in-case-of-emergency |
आपात स्थिति में आवश्यक सामग्री एवं दवाइयों की शत प्रतिशत उपलब्धता के दिए निर्देश - Instructions given for 100% availability of essential materials and medicines in case of emergency
जालौर ( 21 अप्रैल 2025 ) JALORE NEWS बढ़ती गर्मी एवं हिटस्ट्रोक की संभावित आशंकाओं के मद्देनज़र सोमवार को जालोर उपखंड अधिकारी मनोज चौधरी की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया।
जिला कलक्टर प्रदीप के. गावंडे के निर्देशानुसार हिटस्ट्रोक के बचाव और उपचार तथा चिकित्सा व्यवस्थाओं के सुदृढ़ीकरण के संबंध में उपखंड अधिकारी जालोर मनोज कुमार की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया, बैठक में लू तापघात से बचाव और उपचार के लिए बेहतर प्रबंधन के संबंध में जालौर खंड के चिकित्सा अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए गए।
बैठक में हिटस्ट्रोक के लक्षण, प्राथमिक उपचार, जनजागरूकता तथा सरकारी स्वास्थ्य केंद्रों की तैयारियों पर विस्तृत चर्चा की गई।
उपखंड अधिकारी ने चिकित्सा अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों एवं अस्पतालों में आवश्यक दवाइयाँ, ओआरएस, ठंडे पेयजल की व्यवस्था तथा कूलर आदि की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।
इसके अतिरिक्त, आमजन में जागरूकता फैलाने हेतु पोस्टर, पंपलेट्स, स्थानीय स्तर पर स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं के माध्यम से प्रचार-प्रसार करने के निर्देश भी दिए गए। विद्यालयों, निर्माण स्थलों, वृद्धाश्रमों एवं भीड़भाड़ वाले स्थानों पर विशेष निगरानी रखने को कहा गया।
उपखंड अधिकारी ने यह भी निर्देशित किया कि अत्यधिक गर्मी के दौरान आवश्यकतानुसार समय-समय पर स्वास्थ्य जांच शिविर लगाए जाएँ तथा किसी भी आपात स्थिति से निपटने हेतु एंबुलेंस एवं चिकित्सा दलों को सतर्क रखा जाए।
बैठक में खंड जालौर के समस्त चिकित्सा अधिकारी उपस्थित रहे।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें