अम्बेडकर जयन्ती पर वाहन रैली का हुआ आयोजन - BHINMAL NEWS
![]() |
Vehicle-rally-organized-on-Ambedkar-Jayanti |
अम्बेडकर जयन्ती पर वाहन रैली का हुआ आयोजन - BHINMAL NEWS
पत्रकार माणकमल भंडारी भीनमाल
भीनमाल ( 14 अप्रैल 2025 ) BHINMAL NEWS बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की 134 वीं जयन्ती पर रैली का आयोजन किया गया।
डॉ. भीमराव अम्बेडकर जयन्ती समारोह समिति के संयोजक दलाराम काबावत ने बताया कि रैली नीलकंठ महादेव मंदिर के आगे से जिला प्रमुख राजेश राणा, विधायक डाॅ. समरजीतसिह व प्रधान किरण भारतीय द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना की गई ।
अम्बेडकर जन जागृति संस्थान के अध्यक्ष कानाराम पंवार ने बताया कि रैली नीलकंठ महादेव मंदिर से प्रारंभ होकर सती माता सर्कल मेघवालो का वास, दासपा रोड, भादरडा चुंगी नाका, चौधरी मिष्ठान्न भंडार के पास से हनुमान चौक, जगजीवनराम कोलोनी, जटिया मौहल्ला, होली चौक, हाई स्कूल रोड, महावीर सर्कल होते हुये अम्बेडकर सर्कल पर पहुँची। रैली के दौरान कई झांकियां, रथ, रैली की शोभा बढ़ा रही थी। महावीर चौराहे पर जेसीबी के माध्यम से पुष्प वर्षा अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा की गई ।
अम्बेडकर सर्कल पर बाबा साहेब की प्रतिमा पर विधायक समरजीतसिंह, प्रधान किरण भारतीय एवं समस्त बहुजन समाज के लोगों ने माल्यार्पण कर फूल बरसाये । इसी अवसर पर बाबा साहेब अमर रहो के जयकारे भी लगाये। भीमराव अम्बेडकर जयन्ती समारोह समिति के संयोजक दलाराम काबावत ने सभी वर्ग के लोगों को इस रैली मे शामिल होने व शांतिपूर्वक रैली के आयोजन पर सबका आभार प्रकट करते हुये धन्यवाद ज्ञापित किया गया ।
भंवरलाल सुखाडिया, कानाराम पवार, कलाराम दादालिया, ओटाराम ठेकेदार, सुरेश राणा, दिनेश बालोत जीनगर, दिनेश, रणजीत मौर्य, ओमप्रकाश खोरवाल, रणजीत नट, दिनेश हेगडे, प्रभुराम पांचाल, भंवरलाल सुखाड़िया, बेसराराम सहित बड़ी संख्या में लोगों ने रैली में भाग लिया।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें