भाजपा सेवा के रूप में जन हित के कार्य करती हैं : जसराज पुरोहित - BHINMAL NEWS
![]() |
BJP-works-for-public-welfare-in-the-form-of-service-Jasraj-Purohit |
भाजपा सेवा के रूप में जन हित के कार्य करती हैं : जसराज पुरोहित - BHINMAL NEWS
पत्रकार माणकमल भंडारी भीनमाल
भीनमाल ( 7 अप्रैल 2025 ) BHINMAL NEWS भाजपा जिलाध्यक्ष जसराज राजपुरोहित के नेतृत्व में भाजपा नगर मंडल ने भाजपा का स्थापना दिवस एक सादे समारोह के साथ मनाया ।
भाजपा के स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में स्थानीय महेश्वर महादेव मंदिर में भाजपा नगर मंडल द्वारा भारतीय जनता पार्टी के 46 वें स्थापना दिवस को समारोह पूर्वक मनाया गया। जिसमे स्थानीय कार्यकर्ताओं ने उत्साह के साथ भाग लिया । एक दूसरे का मुंह मीठा कर स्थापना दिवस की खुशी जाहिर की गई । इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष जसराज पुरोहित ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ताओं की पार्टी है एवं सभी वरिष्ठ कार्यकर्ताओं ने अपने त्याग, तपस्या एवं वर्षों के लंबे संघर्ष, मेहनत एवं निष्ठा से इस पार्टी रूपी वटवृक्ष को सींच कर बड़ा किया है । हम सभी का दायित्व है कि इस वट वृक्ष को और घना बनाएं । भारतीय जनता पार्टी सेवा के रूप में जनहित के कार्य करती है एवं सदैव राष्ट्रहित व जनहित में कार्य करती रहेगी । हमे पार्टी को और मजबूती प्रदान करनी है ।
वरिष्ठ पत्रकार माणकमल भंडारी का किया अभिनन्दन
भाजपा के स्थापना दिवस के आयोजित कार्यक्रम में खबर संकलन हेतु गये जिले के वरिष्ठ पत्रकार माणकमल भंडारी का भाजपा जिलाध्यक्ष जसराज पुरोहित ने अभिनन्दन किया। भाजपा जिलाध्यक्ष जसराज पुरोहित ने कहा कि भंडारी वरिष्ठ पत्रकार होते हुए भी इन्होंने कभी अपनी गरीमा कम नहीं होने दी। भंडारी हमेशा भाजपा पार्टी के प्रचार प्रसार में कभी कोई कमी नहीं रखते हैं। इनके द्वारा भेजी गई खबर करीब पचास अखबारों में प्रकाशित होती हैं।
ये रहे उपस्थित
इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष जसराज राजपुरोहित, नगर अध्यक्ष महेंद्र सोलंकी, नगर संयोजक भरतसिंह भोजाणी, सह संयोजक प्रवीण दवे, वरिष्ठ, भाजपा नेता बद्रीनारायण गौड़, केराराम चौधरी, सुरेश बंजारा, जोरावरसिंह राव, हेमलता जैन, भाविका नामदेव, महादेवाराम घांची, नरिंगाराम चौधरी, भरतसिंह राव, इंद्रसिंह राव, कुलदीप यागी, भरत माहेश्वरी, विक्रम बंजारा, नरपतसिंह राव, श्रवण जीनगर, राजमल परमार, कालूसिंह सोलंकी, मेघराज परमार, ओमप्रकाश सुंदेशा, किशोर सांखला, सुरेश वोरा, वीराराम भील, चंदू अग्रवाल, हितेश माली, हकसिंह राव, विकास बोहरा सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें