श्रीराम जन्मोत्सव पर विशाल शोभायात्रा का हुआ आयोजन , करीब 5 किलोमीटर लम्बी शोभायात्रा में उमड़े राम भक्त - BHINMAL NEWS
![]() |
A-huge-procession-was-organized-on-the-occasion-of-Shri-Ram-Janmotsav |
श्रीराम जन्मोत्सव पर विशाल शोभायात्रा का हुआ आयोजन , करीब 5 किलोमीटर लम्बी शोभायात्रा में उमड़े राम भक्त - BHINMAL NEWS
पत्रकार माणकमल भंडारी भीनमाल
भीनमाल ( 7 अप्रैल 2025 ) BHINMAL NEWS विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल और स्थानीय समाजसेवी संगठनों के सहयोग से श्रीराम जन्मोत्सव रामनवमी की भव्य शोभायात्रा का आयोजन किया गया ।
कार्यक्रम संयोजक संदीप देसाई ने बताया कि यात्रा फाफरिया हनुमान मंदिर से धर्म ध्वजा के साथ शुरू हुई । वहां से हाई सेकेंडरी स्कूल, कुल्फी फैक्ट्री, रामदेव मंदिर होते हुए आगे पुराना पुनासा बस स्टैंड, पुराना भीलों का चौहट्टा, घांचीयो का चौहट्टा और पुराना महालक्ष्मी मंदिर से होकर विवेकानंद सर्किल से माघ चौक तक पहुंगी।
विश्व हिंदू परिषद के जोधपुर प्रांत के सह कोषाध्यक्ष राव वचनसिंह ने बताया कि शाखा मैदान में विशाल धर्म सभा का आयोजन किया गया। इस दौरान 108 दीपों की महाआरती भी की गई । कार्यक्रम में महाप्रसाद का भी वितरण किया गया । शोभायात्रा में केसरिया साफा और श्वेत वस्त्र में नागरिक सज धज कर उमड़ रहे थे । इसी के साथ रथ, डीजे बैंड, झांकी सहित हजारों लोगों ने भाग लिया ।
धर्म सभा में संघ के जोधपुर प्रांत कार्यवाह खीमाराम, पू्र्व विधायक नारायणसिंह देवल, स्वामी दिव्य स्वरूप, निम्वावास मंहत अमरनाथ, श्याम खेतावत, विजयसिंह विजयसिंह राव, नरेश अग्रवाल, ओटाराम मेघवाल को अतिथि के रूप में सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में भामाशाह के रूप में डाॅ भूपेन्द्र चौधरी, पारस मोदी, बलवंत सारण, विक्रमसिंह आर्य, चैनराज चौधरी, दिनेश सोनी, नरिंगाराम पटेल, जोरावरसिंह राव, महादेवाराम घांची, दिनेश भाटी, करनाराम देवासी, शेखर व्यास, परखाराम चौधरी, कन्हैयालाल अग्रवाल, डॉ हिम्मत शर्मा, अर्जुनसिंह भूतेल, डॉ जुगमल चौधरी, मोहन घांची, हीरालाल माली, महेंद्र सोलंकी, शैतानसिंह भूतेल, किशोर सांखला ने भी अपना अनुकरणीय योगदान दिया ।
शोभायात्रा का मुस्लिम, जीनगर, जटिया, श्रीमाली, माली, जैन, सोनी, घांची, राव सहित विभिन्न लोगों ने सड़क के दोनों ओर खड़े रह कर पुरुष एवं महिलाओं ने पुष्प वर्षा कर भव्य स्वागत किया।
पूरे समारोह के दौरान विश्व हिन्दू परिषद एवं बजरंग दल के योगेश टांक, जगदीशसिंह, भरत सैन, जैसाराम माली, पप्पू भाई बोहरा, अशोक धारीवाल, कन्हैयालाल खण्डेलवाल सहित कई कार्यकर्ताओं ने पूर्ण रूप से सहयोग देकर कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना अनूठा योगदान दिया ।
---------------------------------
गंगापुर सिटी में सरकारी कार्यक्रम को लेकर उपनेता प्रतिपक्ष रामकेश मीणा ने जताया विरोध, मुख्यमंत्री को भेजा पत्र JALORE NEWS : निचे दिए गए लिंक पर क्लीक करे देखिए वीडियो - 👇👇
https://youtu.be/DZWeTTCnmwM?feature=shared
👆👆
ऐसी ही अनेक खबर देखने और सुनने के लिए जालोर न्यूज़ को ज्यादा से ज्यादा लाइक शेयर कमेन्ट ओर शेयर जरुर करें धन्यवाद
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें