महावीर जन्म कल्याणक के अवसर पर 10 अप्रैल को मांस एवं अण्डों की दुकानें बंद रखने हेतु सौंपा ज्ञापन - BHINMAL NEWS
![]() |
Memorandum-submitted-to-keep-meat-and-egg-shops-closed-on-10th-April-on-the-occasion-of-Mahavir-Janma-Kalyanak |
महावीर जन्म कल्याणक के अवसर पर 10 अप्रैल को मांस एवं अण्डों की दुकानें बंद रखने हेतु सौंपा ज्ञापन - BHINMAL NEWS
पत्रकार माणकमल भंडारी भीनमाल
भीनमाल ( 7 अप्रैल 2025 ) BHINMAL NEWS जैन धर्म के 24 वें तीर्थंकर भगवान महावीर स्वामी के जन्म कल्याणक के अवसर पर 10 अप्रेल को मांस एवं अण्डों की दुकान बंद रखने हेतु जिला कलेक्टर, उप खण्ड अधिकारी एवं पालिका अधिशाषी अधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया।
प्रवक्ता माणकमल भंडारी ने बताया कि ज्ञापन में उक्त मांग करते हुए प्राणी मात्र पर दया का भाव रखते हुए उन्हें अभयदान देने में सहभागिता निभा कर हिन्दू धर्म के नवरात्रि के पावन अवसर पर सहयोग करने का आग्रह किया गया है ।
इस पवित्र महिने में हिन्दू धर्म एवं जैन धर्म के साथ अन्य धर्मों के कई त्यौहार भी आ रहे है। उन सभी को ध्यान में रखते हुए 10 अप्रैल को मांस एवं अण्डों की बिक्री बंद करा कर प्राणी मात्र की दुआ अर्जित करे ।
उक्त ज्ञापन श्री पाश्वर्नाथ जैन श्वेताम्बर तपागच्छीय टस्ट, के तत्वावधान में भंवरलाल बोहरा, देवीचंद, माणकमल भंडारी, जयंतीलाल कोठारी, रमेश, देवेंद्र भंडारी, सुरेश बोहरा, राजेश मेहता, विनोद तातेड, सुरेश जालोरी, सन्नी भंडारी, प्रविण जैन, विकास सालेचा सहित कई जैन समाज के बंधु उपस्थित रहे।
---------------------------------
गंगापुर सिटी में सरकारी कार्यक्रम को लेकर उपनेता प्रतिपक्ष रामकेश मीणा ने जताया विरोध, मुख्यमंत्री को भेजा पत्र JALORE NEWS : निचे दिए गए लिंक पर क्लीक करे देखिए वीडियो - 👇👇
https://youtu.be/DZWeTTCnmwM?feature=shared
👆👆
ऐसी ही अनेक खबर देखने और सुनने के लिए जालोर न्यूज़ को ज्यादा से ज्यादा लाइक शेयर कमेन्ट ओर शेयर जरुर करें धन्यवाद
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें