रावणा क्षत्राणी सीजन-4 : आहोर में हुआ भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन - AAHORE NEWS
![]() |
Ravan-Kshatrani-Season-4-A-grand-cultural-program-was-organized-in-Ahor |
रावणा क्षत्राणी सीजन-4 : आहोर में हुआ भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन - AAHORE NEWS
पत्रकार अमृत सिंह रावणा-राजपूत आहोर
आहोर ( 7 अप्रैल 2025 ) रावणा राजपूत महिला संगठन "रावणा क्षत्राणी ग्रुप" द्वारा जालोर जिले के आहोर शहर में महिलाओं के लिए भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम ‘रावणा क्षत्राणी सीजन-4’ का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर कार्यक्रम की संस्थापक बाईसा प्रेम कंवर रावणा ने बताया कि यह संगठन का चौथा कार्यक्रम था, जिसे इस बार आहोर में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में रावणा राजपूत समाज की लगभग 300 से अधिक महिलाओं व बालिकाओं ने पारंपरिक वेशभूषा में भाग लिया।
कार्यक्रम में एकल नृत्य, तलवारबाज़ी, रैंप वॉक, ग्रुप डांस, क्विज़ प्रतियोगिता सहित बालिकाओं के लिए विशेष प्रतियोगिताएं भी आयोजित की गईं, जिनमें समाज की महिलाओं और बच्चियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। सभी विजेताओं को रिटर्न गिफ्ट व पारितोषिक प्रदान किए गए।
बाईसा प्रेम कंवर ने कहा कि इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य समाज की महिलाओं को अपनी संस्कृति से जोड़ना है, ताकि आधुनिकता के इस युग में भी वे अपनी जड़ों से जुड़े रह सकें।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में बाईसा खुशी कंवर (जोधपुर), बाईसा चंचल कंवर, बाईसा किरण कंवर उपस्थित रहीं।
वहीं विशिष्ट अतिथियों में जिला अध्यक्ष श्री राजू सिंह राजपुरा, युवा अध्यक्ष श्री श्रवण सिंह, बाईसा भावना कंवर भाटी, बाईसा इशिका कंवर, बाईसा पूजा कंवर, बाईसा रतन कंवर, बाईसा सोनू कंवर, बाईसा बिट्टू कंवर, बाईसा ममता कंवर सहित समाज के अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
बाईसा प्रेम कंवर ने यह भी बताया कि इस सांस्कृतिक श्रृंखला को अन्य जिलों व शहरों में भी आयोजित किया जाएगा, ताकि समाज की महिलाएं अपनी संस्कृति, मर्यादा और परंपराओं से जुड़ी रहें l
---------------------------------
गंगापुर सिटी में सरकारी कार्यक्रम को लेकर उपनेता प्रतिपक्ष रामकेश मीणा ने जताया विरोध, मुख्यमंत्री को भेजा पत्र JALORE NEWS : निचे दिए गए लिंक पर क्लीक करे देखिए वीडियो - 👇👇
https://youtu.be/DZWeTTCnmwM?feature=shared
👆👆
ऐसी ही अनेक खबर देखने और सुनने के लिए जालोर न्यूज़ को ज्यादा से ज्यादा लाइक शेयर कमेन्ट ओर शेयर जरुर करें धन्यवाद
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें