सदन से सड़क तक कांग्रेस का संघर्ष जारी रहेगा, न डरेंगे, न झुकेंगे, भाजपा से डटकर लडेंगेः जूली - JALORE NEWS
![]() |
We-will-neither-be-afraid-nor-bow-down-we-will-fight-strongly-against-BJP-Julie |
सदन से सड़क तक कांग्रेस का संघर्ष जारी रहेगा, न डरेंगे, न झुकेंगे, भाजपा से डटकर लडेंगेः जूली - JALORE NEWS
जयपुर ( 07 अप्रेल 2025 ) JALORE NEWS राजस्थान विधान सभा के नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने बयान जारी कर कहा कि कांग्रेस के कार्यकर्ता निडर यौद्धा श्री राहुल गांधी के सिपाही हैं। वे भी राहुल जी की तरह भाजपा से न डरेंगे, न झुकेंगे। हम सब मिलकर भाजपा से डटकर लडेंगे।
जूली किसानों के हक-अधिकारों की लडाई लडने के दौरान 24 जून, 24 को सरकार द्वारा उनके खिलाफ दर्ज करवाये गये झूठे मुकदमें के सिलसिले में बयान दर्ज करवाने के लिये उदयपुर स्थित सीआईडी सी.बी. के कार्यालय पहुंचे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस किसान, मजदूर, दलित, शोषित और पीड़ित के अधिकारों की रक्षा के लिये सदैव लडती रहेगी। कांग्रेस भाजपा सरकार की दमनकारी नीतियों के आगे झुकने वाली नहीं है।
प्रतिपक्ष के नेता टीकाराम जूली ने कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार के कुशासन में कानून-व्यवस्था चरमरा गई है और भाजपा सरकार अपनी विफलता को छिपाने के लिये विपक्ष पर झूठे मुकदमें दर्ज करवा रही है। मुख्यमंत्री जी अपनी पुलिस का इस्तेमाल अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई में नहीं करके विपक्ष को डराने और दबाने के लिये कर रहे हैं।
जूली ने कहा कि उप मुख्यमंत्री और मुख्यमंत्री तक को जेलों से धमकियां मिल रही हैं, ऐसे में जनता की सुरक्षा कौन करेगा। जूली ने मुख्यमंत्री जी से सवाल करते हुए कहा कि प्रदेश की कानून-व्यवस्था सुधारने पर कब ध्यान देंगे? आपके मंत्रिमण्डल के कई साथियों पर राजद्रोह, हत्या, आपराधिक साजिश, राजकार्य में बाधा और महिलाओं की गरिमा भंग करने जैसी गम्भीर धाराओं में मुकदमें दर्ज हैं, वे अपने साथियों के खिलाफ मुकदमों की निष्पक्ष जांच कब करवायेंगे।
प्रतिपक्ष के नेता टीकाराम जूली ने सरकार को चेतावनी दी है कि सरकार ने विधान सभा के सदन में भी प्रतिपक्ष की आवाज्र को दबाने का काम किया और सदन के बाहर भी सत्ता की ताकत के बल पर विपक्ष को दबायेगी, तो कांग्रेस इसे बर्दाश्त नहीं करेगी। वह जनता की आवाज बनकर उनके हक-हकूक की रक्षा के लिये सदन से लेकर सडक तक संघर्ष करती रहेगी।
राजस्थान विधानसभा
नेता प्रतिपक्ष
टीकाराम जूली
---------------------------------
गंगापुर सिटी में सरकारी कार्यक्रम को लेकर उपनेता प्रतिपक्ष रामकेश मीणा ने जताया विरोध, मुख्यमंत्री को भेजा पत्र JALORE NEWS : निचे दिए गए लिंक पर क्लीक करे देखिए वीडियो - 👇👇
https://youtu.be/DZWeTTCnmwM?feature=shared
👆👆
ऐसी ही अनेक खबर देखने और सुनने के लिए जालोर न्यूज़ को ज्यादा से ज्यादा लाइक शेयर कमेन्ट ओर शेयर जरुर करें धन्यवाद
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें