जालोर जिला परिषद की बैठक में हंगामा: विधायक बोले- "पानी गांवों में नहीं, कम्प्यूटर में चल रहा है" - JALORE NEWS
![]() |
Ruckus-in-Jalore-District-Council-meeting-MLA-said-Water-is-not-running-in-villages-but-in-computers" |
जिला परिषद की साधारण सभा की विशेष बैठक सम्पन्न - JALORE NEWS
पत्रकार श्रवण कुमार ओड़ जालोर
जालौर ( 7 अप्रैल 2025 ) जिला परिषद की साधारण सभा की विशेष बैठक जिला प्रमुख राजेश कुमार की अध्यक्षता में सोमवार को जिला परिषद सभा भवन में आयोजित की गई।
विशेष बैठक में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना-चतुर्थ के तहत ऑल वेदर रोड़ कनेक्टिविटी के लिए डी.आर.आर.पी. केन्डीडेट रोड़ एवं सी.यू.सी.पी.एल. के विभिन्न प्रस्तावों पर चर्चा कर अनुमोदन किया गया।
बैठक में पेयजल व विद्युत संबंधित शिकायतों के निस्तारण एवं ग्रीष्म ऋतु को देखते हुए ग्रामीण क्षेत्रों में की जा रही पेयजल आपूर्ति को लेकर चर्चा की गई।
बैठक में जल जीवन मिशन के तहत डी.आर., एफ.आर., ई.आर. सीलू-जैसला-भाटकी प्रोजेक्ट के तहत जल कनेक्शनों की प्रगति तथा जोड़े गए जल कनेक्शनों में पेयजल की नियमित आपूर्ति सुनिश्चित करने, कनेक्शन जोड़ने की गति बढ़ाकर प्रत्येक घर को जल जीवन मिशन के तहत नल कनेक्शन से जोड़े जाने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया गया।
बैठक में जिला कलक्टर डॉ. प्रदीप के. गावंडे, सांचौर विधायक जीवाराम चौधरी, जालोर प्रधान नारायणसिंह राजपुरोहित, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी नंदकिशोर राजौरा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कैलाश विश्नोई सहित जनप्रतिनिधि, जिला परिषद सदस्य व विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।
-----------------
जालोर जिला परिषद की बैठक में हंगामा: विधायक बोले- "पानी गांवों में नहीं, कम्प्यूटर में चल रहा है" - Ruckus in Jalore District Council meeting: MLA said- "Water is not running in villages, but in computers"
जालोर जिले में जल जीवन मिशन की कार्यप्रणाली पर एक बार फिर सवाल खड़े हो गए हैं। सोमवार को जिला परिषद की साधारण सभा की विशेष बैठक में ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल आपूर्ति को लेकर जमकर हंगामा हुआ। बैठक की अध्यक्षता जिला प्रमुख राजेश कुमार ने की।
सरनाऊ से जिला परिषद सदस्य प्रवीण विश्नोई ने जल जीवन मिशन के अधिकारी संजय से सवाल करते हुए पूछा कि सरनाऊ क्षेत्र के कितने गांवों में वास्तव में पानी की आपूर्ति हो रही है। जवाब में अधिकारी ने कहा कि जिन परिवारों का रजिस्ट्रेशन हुआ है, उन्हें नियम अनुसार पानी सप्लाई की जा रही है। इस पर विश्नोई ने अधिकारी पर झूठ बोलने का आरोप लगाया और कहा कि "जब गांवों में अब तक पाइपलाइन ही नहीं बिछाई गई, तो पानी की सप्लाई कैसे हो रही है?" उन्होंने यह भी मांग की कि जिन गांवों में पानी पहुंचाया जा रहा है, उनके नाम सार्वजनिक किए जाएं।
बैठक के दौरान सांचौर विधायक जीवाराम चौधरी ने भी तीखी टिप्पणी करते हुए कहा, "पानी गांवों में नहीं, सिर्फ कम्प्यूटर में चल रहा है।" उन्होंने अधिकारियों की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए कहा कि फर्जीवाड़े से आंकड़ों में पानी चला दिया जाता है, जबकि असल में ग्रामीण आज भी बूंद-बूंद को तरस रहे हैं।
वहीं, कई जनप्रतिनिधियों ने जल जीवन मिशन में भ्रष्टाचार और लापरवाही के आरोप लगाए। बैठक का माहौल काफी देर तक गरमाया रहा और कई बार बहस तल्खी में बदलती दिखी।
इस बैठक ने एक बार फिर यह स्पष्ट कर दिया कि जमीनी हकीकत और सरकारी आंकड़ों में गहरी खाई है। जल जीवन मिशन जैसे महत्वपूर्ण अभियान में लापरवाही आमजन के साथ बड़ा धोखा है।
---------------------------------
गंगापुर सिटी में सरकारी कार्यक्रम को लेकर उपनेता प्रतिपक्ष रामकेश मीणा ने जताया विरोध, मुख्यमंत्री को भेजा पत्र JALORE NEWS : निचे दिए गए लिंक पर क्लीक करे देखिए वीडियो - 👇👇
https://youtu.be/DZWeTTCnmwM?feature=shared
👆👆
ऐसी ही अनेक खबर देखने और सुनने के लिए जालोर न्यूज़ को ज्यादा से ज्यादा लाइक शेयर कमेन्ट ओर शेयर जरुर करें धन्यवाद
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें