साप्ताहिक समीक्षा बैठक संपन्न और दिशा समिति की बैठक मंगलवार को - JALORE NEWS
![]() |
Disha-committee-meeting-on-Tuesday |
साप्ताहिक समीक्षा बैठक संपन्न - JALORE NEWS
पत्रकार श्रवण कुमार ओड़ जालोर
जालौर ( 7 अप्रैल 2025 ) JALORE NEWS जिला कलक्टर प्रदीप के. गावंडे की अध्यक्षता में सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में साप्ताहिक समीक्षा बैठक संपन्न हुई।
बैठक में जिला कलक्टर डॉ. प्रदीप के. गावंडे ने जिले में केन्द्र व राज्य सरकार की विभिन्न फ्लैगशिप योजनाओं की प्रगति की समीक्षा करते हुए विभागीय अधिकारियों को इनकी प्रभावी मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए।
जिला कलक्टर ने मुख्यमंत्री निःशुल्क दवा एवं जांच योजना, जल जीवन मिशन सहित विभिन्न योजनाओं की समीक्षा करते हुए संबंधित विभागीय अधिकारियों को इन योजनाओं के माध्यम से अधिक से अधिक पात्र व्यक्तियों को लाभान्वित करने के निर्देश दिए। उन्होंने जिले में पेयजल एवं विद्युत विभाग के प्रगतिरत कार्यों की समीक्षा करते हुए कार्यों को तय समय सीमा में गुणवत्ता के साथ पूर्ण करने के निर्देश दिए।
उन्होंने संबंधित विभागीय अधिकारियों को बजट घोषणा वर्ष 2025-26 के स्वीकृत कार्यों के लिए नियमानुसार भूमि चिन्हीकरण एवं आवंटन कार्यों के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
जिला कलक्टर ने संपर्क पोर्टल पर प्राप्त हुए प्रकरणों की विभागवार समीक्षा की तथा विभागीय अधिकारियों को संपर्क पोर्टल पर प्राप्त आमजन की परिवेदनाओं का त्वरित रूप से निस्तारण करने के निर्देश दिए। उन्होंने जिले में राज्य सरकार के निर्देशानुसार माह के प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय गुरुवार को आयोजित होने वाली त्रिस्तरीय जनसुनवाई एवं समाधान व्यवस्था शिविर की समीक्षा करते हुए कहा कि विभागीय अधिकारी जनसुनवाई के दौरान जिले के नागरिकों की परिवेदनाओं का समयबद्धता के साथ गुणवत्तापूर्ण समाधान करें तथा शेष रहे प्रकरणों को सम्पर्क पोर्टल पर दर्ज कर उनका जल्द निस्तारण कर आमजन को राहत प्रदान की जावें।
----------------------------------
दिशा समिति की बैठक मंगलवार को - Disha committee meeting on Tuesday
जालोर-सिरोही सांसद लुम्बाराम चौधरी की अध्यक्षता में भारत सरकार के ग्रामीण विकास मंत्रालय द्वारा गठित जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति ‘‘दिशा समिति’’ की बैठक 8 अप्रेल, मंगलवार को प्रातः 11.30 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की जायेगी जिसमें विभिन्न विकास योजनाओं की समीक्षा की जायेगी। यह जानकारी जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी नंदकिशोर राजोरा ने दी।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें