खानपुर व भादरता पंचायतों को जसवंतपुरा में शामिल करने पर ग्रामीणों में रोष, आंदोलन की चेतावनी - JALORE NEWS
![]() |
Villagers-angry-over-inclusion-of-Khanpur-and-Bhadarta-Panchayats-in-Jaswantpura-warning-of-agitation |
खानपुर व भादरता पंचायतों को जसवंतपुरा में शामिल करने पर ग्रामीणों में रोष, आंदोलन की चेतावनी - JALORE NEWS
भीनमाल (जालोर) ( 8 अप्रैल 2025 ) JALORE NEWS जिले की पंचायत समितियों के पुनर्गठन की प्रक्रिया को लेकर ग्रामीणों में भारी असंतोष देखा जा रहा है। हाल ही में जारी आदेश पंचायत/पुनर्गठना2025/391/07.04.2025 के तहत भीनमाल पंचायत समिति की खानपुर ग्राम पंचायत और उसके अंतर्गत आने वाले राजस्व गांव भादरता को जसवंतपुरा पंचायत समिति में शामिल किया जा रहा है। इस निर्णय के खिलाफ ग्रामीणों में भारी आक्रोश है।
ग्रामीणों का कहना है कि खानपुर से भीनमाल की दूरी मात्र 8 किलोमीटर है, वहीं भादरता से भीनमाल की दूरी 6 किलोमीटर है। इसके विपरीत जसवंतपुरा की दूरी खानपुर से 40 किलोमीटर और भादरता से 45 किलोमीटर है। ऐसे में यदि उन्हें जसवंतपुरा पंचायत समिति के अधीन किया गया, तो हर कार्य के लिए उन्हें अतिरिक्त समय, धन और साधनों की बर्बादी झेलनी पड़ेगी, जो जनहित में नहीं है।
ग्रामीणों ने जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपते हुए चेतावनी दी है कि यदि खानपुर और भादरता को पुनः भीनमाल पंचायत समिति में यथावत नहीं रखा गया, तो वे भूख हड़ताल, धरना प्रदर्शन और आम हड़ताल जैसे आंदोलन करने को मजबूर होंगे। इस संबंध में जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।
गांव के प्रमुख नागरिकों – जितेन्द्र कुमार, टीकमाराम भाटी , प्रविण कुमार सहित समस्त ग्रामवासी – इस निर्णय को गलत ठहरा रहे हैं और इसे बदलने की मांग कर रहे हैं।
इस मौक़े पर मदनसिंह जैतावत, ओखाराम चौधरी, जितेन्द्र कुमार, गीगाराम, प्रवीण दास वैष्णव, पुष्पेंद्र सिंह, सुमार खान, फिरोज खान, रमेश कुमार, मादाराम व वचनाराम राणा सहित सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित रहें।
प्रशासन के निर्णय के खिलाफ अब गांव में विरोध की लहर तेज हो चुकी है और आने वाले समय में यह मामला तूल पकड़ सकता है।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें