जालोर: पहाड़ों का सीना छलनी कर रहे खनन माफिया, प्रशासन मौन - JALORE NEWS
![]() |
Jalore-Mining-mafia-is-destroying-mountains-administration-is-silent |
जालोर: पहाड़ों का सीना छलनी कर रहे खनन माफिया, प्रशासन मौन - JALORE NEWS
जालोर ( 5 अप्रैल 2025 ) JALORE NEWS जालोर जिले के जसवंतपुरा व भीनमाल उपखण्ड क्षेत्र के दर्जनों गांवों में पत्थर माफिया खुलेआम अवैध खनन कर रहे हैं। संवाव, कोटकास्तान, मोदरान, रामसीन, नासोली और बोरटा सहित कई क्षेत्रों में दिन-रात पत्थरों की खुदाई हो रही है, जिससे पहाड़ों का अस्तित्व ही खतरे में पड़ गया है। हैरानी की बात यह है कि यह सब प्रशासन की नाक के नीचे हो रहा है, लेकिन कार्रवाई के नाम पर सिर्फ लीपापोती की जा रही है।
स्थानीय लोगों के अनुसार रोनाइट माइनस से केवल ब्लॉक पत्थर ले जाने की अनुमति है, लेकिन खनन माफिया छोटे पत्थरों और टेस्टेज को ट्रैक्टरों में भरकर फर्जी रसीदों के सहारे खुलेआम बाजारों में बेच रहे हैं। बताया जा रहा है कि एक दिन में करीब 300 से अधिक ट्रैक्टर इस अवैध गतिविधि में लिप्त रहते हैं। फर्जी टोकनों के जरिये 300 से 700 रुपये प्रति ट्रॉली वसूले जा रहे हैं, जिससे सरकार को हर दिन लाखों का राजस्व नुकसान हो रहा है।
इतना ही नहीं, जिन क्षेत्रों में मेसोनरी माइनिंग की अनुमति नहीं है, वहां भी बेधड़क खनन किया जा रहा है। माइनिंग एरिया से निकलने वाले पत्थरों को बिना वैध रवानगी के बेचा जा रहा है। माफिया अपने स्तर पर ही टोकन जारी कर रहे हैं, जिससे यह स्पष्ट होता है कि प्रशासनिक मिलीभगत के बिना यह संभव नहीं है।
स्थानीय लोगों का आरोप है कि खनन माफिया ट्रैक्टर-ट्रॉलियों के जरिए न सिर्फ रात में बल्कि दिन में भी खुलेआम खनन करा रहे हैं, और इसमें कुछ अधिकारियों का अप्रत्यक्ष समर्थन भी मिल रहा है। इससे माफियों के हौसले दिन-ब-दिन बढ़ते जा रहे हैं।
जनता की मांग:
क्षेत्रवासियों ने जिला खनन अधिकारी से अवैध खनन पर तत्काल प्रभाव से रोक लगाने और खनन माफियाओं पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
गांव के प्रमुख नागरिकों – जितेन्द्र कुमार, टीकमाराम भाटी , प्रविण कुमार सहित समस्त ग्रामवासी – इस निर्णय को गलत ठहरा रहे हैं और इसे बदलने की मांग कर रहे हैं।
इस मौक़े पर मदनसिंह जैतावत, ओखाराम चौधरी, जितेन्द्र कुमार, गीगाराम, प्रवीण दास वैष्णव, पुष्पेंद्र सिंह, सुमार खान, फिरोज खान, रमेश कुमार, मादाराम व वचनाराम राणा सहित सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित रहें।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें