नाहर अस्पताल द्वारा अर्पण दिव्यांग स्कूल में नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का किया आयोजन - BHINMAL NEWS
![]() |
Nahar-Hospital-organized-a-free-medical-camp-at-Arpan-Divyang-School |
नाहर अस्पताल द्वारा अर्पण दिव्यांग स्कूल में नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का किया आयोजन - BHINMAL NEWS
पत्रकार माणकमल भंडारी भीनमाल
भीनमाल ( 8 अप्रैल 2025 ) BHINMAL NEWS सामाजिक उत्तरदायित्व के तहत नाहर अस्पताल द्वारा अर्पण दिव्यांग स्कूल में दिव्यांग बच्चों के लिए एक विशेष नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा बच्चों के स्वास्थ्य ।की जाँच की गई और आवश्यक चिकित्सकीय परामर्श दिया गया ।
शिविर में डॉ. अक्षय राजपुरोहित बाल रोग विशेषज्ञ, डॉ. मुख्तार अली आर्थोपेडिक सर्जन, डॉ. अविनाश शाह ईएनटी सर्जन ने भाग लिया।
इस अवसर पर सुखराज बी. नाहर चैरिटेबल ट्रस्ट की ओर से स्कूल को वाटर कूलर फ़िल्टर सहित, व्हील चेयर भेंट की गई। स्कूल प्रबंधन ने इस मानवतावादी पहल के लिए नाहर अस्पताल का हृदय से आभार व्यक्त किया । दिव्यांग बच्चों के कल्याण हेतु नाहर परिवार विशेष रूप से श्रीमती पूजा नाहर एवं अजय नाहर के निरंतर सामाजिक योगदान की मुक्तकंठ से प्रशंसा की। इस शिविर को समाज के विभिन्न वर्गों से अत्यंत सकारात्मक प्रतिक्रिया प्राप्त हुई। जिससे नाहर अस्पताल की सेवा भावना एवं सामुदायिक सहभागिता को और अधिक बल मिला है।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें