भाजपा के स्थापना सप्ताह पर जिला बैठक आयोजित - BHINMAL NEWS
![]() |
District-meeting-organized-on-BJP-s-foundation-week |
भाजपा के स्थापना सप्ताह पर जिला बैठक आयोजित - BHINMAL NEWS
पत्रकार माणकमल भंडारी भीनमाल
भीनमाल ( 8 अप्रैल 2025 ) BHINMAL NEWS भारतीय जनता पार्टी के स्थापना सप्ताह पर जिला बैठक का आयोजन स्थानीय विकास भवन में किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य वक्ता दशरथसिंह शेखावत संभाग प्रभारी भाजपा स्थापना दिवस, जिलाध्यक्ष जसराज राजपुरोहित एवं रानीवाड़ा के पूर्व विधायक नारायणसिंह देवल के सानिध्य में हुई ।
मां भारती, डॉ श्यामाप्रसाद मुखर्जी, पंडित दीनदयाल उपाध्याय के फोटो के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर वंदेमातरम गायन किया । संभाग प्रभारी का साफा व दुप्पटे से भाजपा जिलाध्यक्ष द्वारा स्वागत किया गया। जिलाध्यक्ष जसराज राजपुरोहित का साफा व दुप्पटे से नगर अध्यक्ष महेन्द्र सोलंकी ने स्वागत किया ।
बैठक में भाजपा जिलाध्यक्ष जसराज राजपुरोहित ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी का प्रत्येक कार्यकर्ता जनहित व सेवा की भावना से कार्य करता है । भाजपा के वट वृक्ष की जड़ें डा श्यामाप्रसाद मुखर्जी एवं उस वट वृक्ष का तना पंडित दिनदयाल उपाध्याय जिन्होंने अंत्योदय को अपना लक्ष्य बनाकर कार्य किया।
भाजपा स्थापना दिवस सप्ताह के संभाग प्रभारी दशरथसिंह शेखावत ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ताओं कि पार्टी है । यहां प्रत्येक सक्रिय कार्यकर्ता दिन में आठ घंटे पार्टी हेतु समर्पित करते है । यह सप्ताह स्वच्छता अभियान, सक्रिय कार्यकर्ताओं की बैठक इत्यादि पार्टी द्वारा कार्यक्रमो को करना है । पूर्व विधायक नारायणसिंह देवल ने बताया कि 2014 के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने धारा 370 हटाई व ऐसे कई जनहित के मुद्दों को लेकर काम किया। मंच संचालन पूर्व जिला महामंत्री मुकेश खण्डेलवाल ने किया। इस अवसर भाजपा जिले के मंडल अध्यक्ष, संयोजक, सहसंयोजक वरिष्ठ कार्यकर्ता जनप्रतिनिधिगण सहित भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें