यज्ञ भारत की सर्वमान्य एवं प्राचीनतम वैदिक उपासना हैं : व्यास - BHINMAL NEWS
![]() |
Yajna-is-the-most-accepted-and-ancient-Vedic-worship-of-India-Vyas |
यज्ञ भारत की सर्वमान्य एवं प्राचीनतम वैदिक उपासना हैं : व्यास - BHINMAL NEWS
पत्रकार माणकमल भंडारी भीनमाल
भीनमाल ( 8 अप्रैल 2025 ) BHINMAL NEWS भीनमाल शहर के गायत्री शक्तिपीठ में साधकों के नवरात्रि अनुष्ठान सम्पन्न करने के निमित्त नौ कुंडिय गायत्री महायज्ञ का आयोजन हुआ ।
इस मौके पर महेश व्यास ने कहा कि यज्ञ की महिमा बड़ी हैं। सनातन धर्म में प्रत्येक शुभ कार्य, पर्व व संस्कार यज्ञ के साथ संपन्न होता है। यज्ञ भारतीय संस्कृति का पिता है। यज्ञ भारत की सर्वमान्य एवं प्राचीनतम वैदिक उपासना हैं। यज्ञ शब्द के तीनअर्थ हैं। देवपूजा, दान, संगतिकरण का अर्थ हैं संगठन। यज्ञ का एक प्रमुख उद्देश्य धार्मिक प्रवृत्ति के लोगों को सत्प्रयोजन के लिए संगठित करना भी है । इस युग में संघ शक्ति ही सबसे प्रमुख है । गायत्री यज्ञों का वास्तविक लाभ सार्वजनिक रूप से व जन सहयोग से सम्पन्न कराने पर ही उपलब्ध होता है ।
शांतिकुंज हरिद्वार के प्रतिनिधि हरिकृष्ण द्विवेदी ने बताया कि यज्ञ का तात्पर्य है, त्याग, बलिदान, शुभ कर्म हैं। अपने प्रिय खाद्य पदार्थों एवं मूल्यवान् सुगंधित पौष्टिक द्रव्यों को अग्नि एवं वायु के माध्यम से समस्त संसार के कल्याण के लिए यज्ञ द्वारा वितरित किया जाता है । वायु शोधन से सबको आरोग्यवर्धक साँस लेने का अवसर मिलता है । हवन हुए पदार्थ् वायुभूत होकर प्राणिमात्र को प्राप्त होते हैं और उनके स्वास्थ्यवर्धन, रोग निवारण में सहायक होते हैं । यज्ञ काल में उच्चरित वेद मंत्रों की पुनीत शब्द ध्वनि आकाश में व्याप्त होकर लोगों के अंतःकरण को सात्विक एवं शुद्ध बनाती है । इस प्रकार थोड़े ही खर्च एवं प्रयत्न से यज्ञकर्ताओं द्वारा संसार की बड़ी सेवा बन पड़ती है ।
कार्यक्रम में राणमल शर्मा, जोगाराम पटेल, चतुर्भुज राठी, बंशीधर राठी, हीरालाल सोलंकी, जेठाराम माली, जसराज सुथार, मुफ़तसिंह राव, नरेन्द्र आचार्य, अन्नतप्रसाद वैष्णव, सांकलाराम सैन, रमेशचंद्र अग्रवाल, अर्जुनसिंह राव, दिनेश भाटी, प्रदीप शर्मा, राजमल घांची, तगाराम घांची, मफ़ाराम माली, पूर्णा सोनी, मीरा देवासी सहित बड़ी संख्या में गायत्री परिजन के सदस्य गण उपस्थित रहे।
माणकमल भंडारी ने बताया कि इस मौके पर भामाशाह तगीदेवी धर्मपत्नी वग़ताराम सोलंकी को गायत्री परिवार ट्रस्ट द्वारा सम्मानित किया गया।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें