हिरानी रिसोर्ट में नर्मदा जल की चोरी पकड़ी गई, FIR दर्ज – 23.63 लाख रुपए की शास्ति, टैंकर व जेनरेटर जब्त - JALORE NEWS
![]() |
Theft-of-Narmada-water-caught-in-Hirani-Resort-FIR-registered-Penalty-of-Rs-23.63-lakh-tanker-and-generator-seized |
हिरानी रिसोर्ट में नर्मदा जल की चोरी पकड़ी गई, FIR दर्ज – 23.63 लाख रुपए की शास्ति, टैंकर व जेनरेटर जब्त - JALORE NEWS
पत्रकार श्रवण कुमार ओड़ जालोर
जालोर ( 17 अप्रैल 2025 ) JALORE NEWS राज्य सरकार के निर्देश पर अवैध जल कनेक्शनों के विरुद्ध जिला प्रशासन और जलदाय विभाग की सख्त कार्यवाही जारी है। गुरुवार को सायला उपखंड के हिरानी रिसोर्ट में अवैध नर्मदा जल कनेक्शन पकड़े जाने पर बड़ी कार्रवाई की गई है।
जिला कलेक्टर के निर्देशन में उपखण्ड अधिकारी सायला सूरजभान विश्नोई, तहसीलदार लक्ष्मी चौधरी, सहायक अभियन्ता रूपेन्द्र सिंह, कनिष्ठ अभियन्ता एवं जन स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग की टीम द्वारा थाना सायला पुलिस जाब्ते की उपस्थिति में कार्यवाही की गई।
जांच के दौरान रेवतड़ा से वीराना की ओर जाने वाली नर्मदा पाइपलाइन (150 MM DI) पर 40 MM साइज़ का अवैध जल कनेक्शन पाया गया। इस कनेक्शन से रिसोर्ट में टैंकर भरकर जल बेचना, स्विमिंग पूल, फार्म हाउस एवं कृषि कार्यों में डीजल जेनरेटर की सहायता से जल का उपयोग किया जा रहा था।
मौके पर कार्रवाई करते हुए अवैध कनेक्शन को काटा गया और लगभग 4500 लीटर क्षमता वाला वाटर टैंकर तथा डीजल जेनरेटर सेट जब्त किए गए। जल चोरी के आरोप में रिसोर्ट संचालकों पर रु. 23,63,386/- की शास्ति लगाई गई है।
साथ ही आरोपी शैलेश पुत्र सालगराम एवं कैलाश कुमार पुत्र सालगराम निवासी रेवतड़ा के विरुद्ध Prevention of Damage to Public Property Act 1984 की धारा 3(2) एवं IPC की धारा 379 व 430 के तहत FIR दर्ज करवाई गई है। यह कार्रवाई राज्य सरकार के आदेश क्रमांक 57179-479 दिनांक 25.03.2021 के अंतर्गत की गई।
जिला प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि नर्मदा जल के दुरुपयोग और अवैध कनेक्शनों को किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, और भविष्य में भी ऐसी कार्यवाहियां जारी रहेंगी।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें