भाजपा ने सदैव अंबेडकर की नीतियों का सम्मान किया एवं उन्हें लागू किया -: कैलाश चौधरी - JALORE NEWS
![]() |
BJP-organised-district-level-function-on-Ambedkar-Jayanti |
संविधान की शक्ति से हमारा देश निरन्तर आगे बढ़ रहा है -: जसराज राजपुरोहित - Our country is continuously moving forward with the power of the Constitution -: Jasraj Rajpurohit
पत्रकार श्रवण कुमार ओड़ जालोर
जालौर ( 14 अप्रैल 2025 ) JALORE NEWS भारतीय जनता पार्टी द्वारा भारत रत्न एवं संविधान निर्माता बाबासाहेब डॉ भीमराव अंबेडकर की जन्म जयंती पर जालौर नगर के श्री शान्ति नाथ बीएड कॉलेज में जिला स्तरीय संगोष्ठी सभा का आयोजन किया गया
कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि एवं मुख्य वक्ता पूर्व केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी रहे एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा जिला अध्यक्ष जसराज राजपुरोहित ने की एवं विशिष्ट अतिथि के नाते पूर्व निशक्तजन आयुक्त धन्ना राम पुरोहित , पूर्व विधायक रामलाल मेघवाल , महिला मोर्चा प्रदेश मंत्री डॉ मंजू मेघवाल ,
भाजपाअनुसूचित जनजाति प्रदेश मंत्री डॉ रमेश राणा अनुसूचित जाति जिला अध्यक्ष मिश्रीमल मेघवाल रहे कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी ने बताया कि भाजपा ने सदैव बाबा साहेब की नीतियों को देश में लागू करने का काम किया है एवं बाबा साहब के सम्मान में भाजपा ने जहां उनका जन्म हुआ वहां स्मारक बनाया दिल्ली में अंबेडकर इंटरनेशनल सेंटर की स्थापना कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसका उद्घाटन किया साथ ही नागपुर इंग्लैंड एवं मुंबई में भी बाबा साहब के स्मारक पंच तीर्थ के रूप में विकसित करके वंचित एवं दलित वर्ग के लिए एक आशा की किरण उत्पन्न करने का काम किया
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भाजपा जिला अध्यक्ष जसराज राजपुरोहित ने बताया कि बाबा साहेब को भारत रत्न देने का श्रेय तत्कालीन भाजपा सरकार को जाता है , हम अपेक्षा करते हैं कि हम उनके द्वारा बताए गए सन्मार्ग पर चले ताकि राष्ट्र का सर्वांगीण विकास हो सके समाज के सभी वर्गों को उचित अवसर मिले ताकि वह विकास रथ पर आगे अग्रसर हो सके संविधान की शक्ति से हमारा देश निरंतर आगे बढ़ रहा है साथ ही उन्होंने बताया कि बाबासाहेब की जन्म जयंती पर भारतीय जनता पार्टी द्वारा 14 अप्रैल से 25 अप्रैल तक विभिन्न मंडल , शक्ति केंद्र एवं बूथ स्तर पर संगोष्ठी कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा
अंत मे कार्यक्रम के जिलासहसंयोजक एवं जिलामहामंत्री हरीश राणावत ने आभार प्रकट किया , एवं कार्यक्रम का संचालन भाजयुमो जिलाध्यक्ष गजेन्द्र सिंह सिसोदिया ने किया ।
कार्यक्रम मे दीप सिंह धनानि , मुकेश खंडेलवाल , नगर अध्यक्ष रवि सोलंकी , विद्या भारती संस्थापक के एन भाटी , जिला सह संयोजक भगवाना राम माली , डिम्पल सिंह , मण्डल अध्यक्ष उत्तम गर्ग , अमर सिंह तोड़मी , महेंद्र सोलंकी , छगन लाल घांची , तुलसा राम चौधरी ,एड़वोकेट सुरेश सोलंकी , प्रवीण दवे , उदय सिंह दादाल , शेखर व्यास , दिनेश महावर , रतन सुथार , मुकेश राजपुरोहित , महेश भट्ट , सुरेश सुंदेशा , संजय बोराणा ,मल्ला राम विश्नोई , दिनेश सिंह भाद्राजून ,रमेश बारूपाल , जितेंद्र सरगरा ,भूर सिंह देवकी , हाजा राम देवासी , हितेश सांथू रमेश मेघवाल , गोकुल राम परिहार ,विजयपाल डाभी , जयंती लाल माली , हितेश ओझा , बिशन सिंह सोलंकी , इंद्र गर्ग ,जोगराज पुरोहित , सुशीला सेन ,उर्मिला दर्जी , मेथी देवी , गीता बारोट , रमेश गर्ग , भट्टा राम गर्ग रामेश्वर कुमावत दिनेश बारोट सुरेश वैष्णव सहित बड़ी संख्या कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें