रेलवे स्टेशन पर यात्रियों को ठंडा पानी पिलाने की सेवा का किया शुभारम्भ - BHINMAL NEWS
![]() |
The-service-of-providing-cold-water-to-passengers-was-started-at-the-railway-station |
रेलवे स्टेशन पर यात्रियों को ठंडा पानी पिलाने की सेवा का किया शुभारम्भ - BHINMAL NEWS
पत्रकार माणकमल भंडारी भीनमाल
भीनमाल ( 14 अप्रैल 2025 ) BHINMAL NEWS रेलवे स्टेशन पर हितकारी सेवा संगठन की ओर से यात्रियों की सुविधा के लिए निःशुल्क शीतल जल का शुभारंभ किया।
मीडिया प्रभारी हितेश जोशी ने बताया की इस मोके पर स्टेशन अधीक्षक अशोककुमार चौधरी, श्याम खेतावत, देवेन्द्र भण्डारी, जुठाराम भाटी, सतीश सैन अतिथि मौजूद थे। साबरमती ट्रेन में यात्रियों को शीतल जल पिलाकर शुभारंभ किया गया ।
अधीक्षक अशोककुमार चौधरी ने बताया कि हितकारी सेवा संगठन पिछले 10 सालों से निरंतर अपनी सेवाएं दे रही है, उनका कार्य सराहनीय है। देवेन्द्र भण्डारी ने कहा कि जल सेवा से बढ़कर कोई पुण्य नहीं है, प्राणी मात्र के लिए जल अति आवश्यक है। गर्मी के मौसम में यात्रियों को सुविधा मिलेगी।
समाजसेवी सतीस सैन ने बताया कि जल ही जीवन है, जल है तो कल है। इस मौके पर श्याम खेतावत, जुठाराम भाटी सब ने भी अपने विचार व्यक्त किए। हितकारी सेवा संगठन के अध्यक्ष जानकीदास वैष्णव, सचिव संजय सुखड़िया ने अतिथियों व आगन्तुकों का आभार ज्ञापित किया।
इस मौके पर प्रवीण लखारा, महिपाल सैन, सौरभ लखारा, आज़ाद भाटी, हितेश भाटी, जसवंत सुखाडिया भी रहे उपस्थित ।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें