विश्व नवकार महामन्त्र दिवस पर आयोजित सामूहिक जाप में सभी लोगों ने लिया भाग - BHINMAL NEWS
![]() |
Everyone-participated-in-the-collective-chanting-organized-on-World-Navkar-Mahamantra-Day |
विश्व नवकार महामन्त्र दिवस पर आयोजित सामूहिक जाप में सभी लोगों ने लिया भाग - BHINMAL NEWS
पत्रकार माणकमल भंडारी भीनमाल
भीनमाल ( 9 अप्रैल 2025 ) BHINMAL NEWS विश्व नवकार महामंत्र दिवस पर भीनमाल नगर में सामूहिक जाप का भव्य आयोजन छत्तीसी कौम के साथ किया गया ।
प्रवक्ता माणकमल भंडारी ने बताया कि स्थानीय नाहर बैंक्वेट भवन में सामूहिक नवकार महामन्त्र कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
सामूहिक नवकार महामन्त्र जाप मे भारतीय परिधान मे सफेद वस्त्र पहन कर हजारों बंधुओं ने विश्व कल्याण की पवित्र भावना को जन जन तक पहुंचाने का कार्य किया।
भीनमाल के धर्मप्रेमीयो ने विशेष रूप से इस शुभ वेला में नवकार महामन्त्र के सामूहिक जाप अनुष्ठान में भाग लेकर सामूहिक नवकार महामन्त्र आयोजन में सामूहिक नवकार महामन्त्र का जाप किया।उल्लेखनिय है कि अखिल विश्व में शान्ति व प्रगति के लिए नवकार महामन्त्र जाप का लगभग 108 देशो से भी अधिक देशो में एक ही समय पर सामुहिक जाप किया गया। जिसमें स्थानीय नागरिकों ने भी अपनी सहभागिता निभाई।
श्री जैन सकल संघ भीनमाल के आव्हान पर जैन सकल संघ के बंधुओं के साथ अन्य धर्म प्रेमी नागरिकों ने भी पूरे समय बैठ कर अपनी उदारता का परिचय दिया। पूरे कार्यक्रम का सफलता पूर्वक संचालन भंवरलाल कांनूगो ने किया।
इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने "नवकार महामंत्र दिवस" के उपलक्ष्य में नव संकल्प लेने की प्रेरणा दी । उसी के अनुसार जल का संचय करना और जल संरक्षण को बढ़ावा देना । माँ के नाम पर पेड़ लगाना और पर्यावरण को संरक्षित करना । स्वच्छता का ध्यान करना और स्वच्छ भारत अभियान को आगे बढ़ाना । वोकल फॉर लोकल को ग्लोबल बनाना और आत्मनिर्भर भारत को बढ़ावा देना । देश के विभिन्न हिस्सों का दर्शन करना और सांस्कृतिक विरासत को समझना । नेचुरल फार्मिंग को अपनाना और पर्यावरण अनुकूल खेती को बढ़ावा देना । हैल्थी लाइफ स्टाइल को अपनाना, जिसमें मिलेट्स का सेवन भी शामिल है । योग और खेल को जीवन में स्थान देना और शारीरिक स्वास्थ्य को बेहतर बनाना। गरीबों की सहायता का संकल्प लेना और सामाजिक उत्तरदायित्व को निभाना।
इन नव संकल्पों के माध्यम से हम अपने जीवन को सकारात्मक दिशा में आगे बढ़ा सकते हैं और देश के विकास में योगदान कर सकते हैं ।
नवकार महामंत्र दिवस के अवसर पर, हम सबको इन संकल्पों को अपनाकर देश के विकास में भागीदार बनने का प्रयास करना चाहिए ।
इसी क्रम में जैन समाज के लोगों के साथ अन्य समाज के लोगों ने इन संकल्पों को आत्म साद करने का संकल्प लेते हुए आयोजकों का आभार व्यक्त किया।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें