राज्य के पशुपालन एवं गोपालन मंत्री बुधवार को जालोर जिले के दौरे पर - JALORE NEWS
![]() |
Chief-Whip-of-Rajasthan-Legislative-Assembly-Jogeshwar-Garg-will-be-present |
राज्य के पशुपालन एवं गोपालन मंत्री बुधवार को जालोर जिले के दौरे पर - JALORE NEWS
पत्रकार श्रवण कुमार ओड़ जालोर
जालौर ( 28 अप्रैल 2025 ) राज्य के पशुपालन एवं गोपालन मंत्री जोराराम कुमावत 30 अप्रेल, बुधवार को जालोर जिले के दौर पर रहेंगे।
प्राप्त कार्यक्रमानुसार राज्य के पशुपालन, गोपालन, डेयरी एवं देवस्थान विभाग मंत्री जोराराम कुमावत 30 अप्रेल, बुधवार को दोपहर 1.30 बजे सोजत से रवाना होकर दोपहर 3.30 बजे जालोर पहुँचेंगे जहाँ वे कुमावत समाज के सामूहिक विवाह सम्मेलन में भाग लेंगे तत्पश्चात् सायं 5.30 बज जालोर से सुमेरपुर के लिए प्रस्थान करेंगे ।
------------------------------------------------------------------
अमृत 2.0 के तहत सुन्देलाव तालाब के सौन्दर्यकरण व विकास कार्यों का मंगलवार को होगा शिलान्यास - Under Amrit 2.0, the foundation stone for the beautification and development work of Sundelav pond will be laid on Tuesday
केन्द्र सरकार द्वारा संचालित अमृत 2.0 अभियान के तहत सुन्देलाव तालाब स्थल पर 1.96 करोड़ की लागत से तालाब के सौन्दर्यकरण व विकास कार्यों का शिलान्यास कार्यक्रम राजस्थान विधानसभा के मुख्य सचेतक जोगेश्वर गर्ग की उपस्थिति में 29 अप्रेल, मंगलवार को आयोजित किया जायेगा। यह जानकारी नगर परिषद के अधिशासी अभियंता दिलीप माथुर ने दी।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें