मोदरान में हनुमान जन्मोत्सव के उपलक्ष में विराट हनुमान से शोभायात्रा - JALORE NEWS
![]() |
Procession-with-Virat-Hanuman-on-the-occasion-of-Hanuman-Jayanti-in-Modran |
मोदरान में हनुमान जन्मोत्सव के उपलक्ष में विराट हनुमान से शोभायात्रा - JALORE NEWS
पत्रकार जगमाल सिंह राजपुरोहित मोदरान
मोदरान ( 13 अप्रैल 2025 ) स्थानीय मोधरान हिंदू उत्सव समिति के तत्वाधान मोदरान में शनिवार को भव्य शोभायात्रा का आयोजित किया गया है इस आयोजन पर हिन्दू उत्सव समिति ने समस्त सनातन धर्म प्रेमी बंधुओ आमंत्रित किया गया।
कार्यक्रम विराट हनुमान शनि साधना मंदिर से शनिवार को सुबह 4 बजे विराट हनुमान शनि साधना मंदिर बीजे राजपुरोहित डीके हिंदू ओर सुरेश जीनगर ध्वजारोहण घर शांति पूर्ण शोभा यात्रा की कामना की 10 बजे रवाना होकर राम हनुमान सर्किल से आखरिया हनुमान मुख्य चोहटा राधे कृष्ण राजपुरोहित भवन पंचमुखी हनुमान आशापुरी चौराहे से होते हुए मोदरान स्टेशन के श्री रोकड़िया हनुमान मंदिर होली चौक में समापन हुआ
उत्सव समिति के सयोजक ने सफल आयोजन के लिए सभी सनातन धर्म प्रेमी बंधुओ को आरएसएस विश्व हिंदू परिषद सभी हिंदू युवा वाहिनी सभी संगठनों का आभार व्यक्त किया सैकड़ों की संख्या में सभी धर्म प्रेम बंधुओ ने भाग लेकर कार्यक्रम को सफल आयोज करवाया मुख्य अतिथि अर्जुनसिंह कागमाला हिंदू युवा वाहिनी के प्रदेश सयोजक विराट हनुमान शनि साधना मंदिर से सवेरे 10 भव्य शोभा यात्रा को भगवा पताका फहराया और रवाना किया बजे हनुमान मंदिर राधे कृष्ण ठाकुरजी मंदिर के सामने गांव से विराट हनुमान मंदिर राम हनुमान सर्किल से पंचमुखी हनुमान पंचमुखी हनुमान से मोधरान स्टेशन रोकडिया हनुमान मंदिर पर जलपान प्रसादी की व्यवस्था की गई है
व्यवस्था आशापुरी चौराहा स्वागत ओर पिंक मॉडल स्कूल संचालक द्वारा शोभा यात्रा का विशेष जाकी आकर्षण का केंद्र रही सम्मान का कार्यक्रम होली चौक मोदरान कर श्री रोकडिया हनुमान मंदिर में सभी का स्वागत सत्कार हुआ मुख्य वक्ता रस एमपी विश्व हिंदू परिषदके राव वचन सिंहजी, प्रांत सह कोषाध्यक्ष,
विश्व हिन्दू परिषद् जोधपुर प्रांत एवं भामाशाह शिवनाथ सिंह राजपुरोहित ने कहा ऐसी झांकी देखकर मुझे हैदराबाद की राजा सिंह की याद आ गई मैं मोधरान हिंदू उत्सव समिति के सभी कार्यक्रमों का आभार व्यक्त करता हूं 25 पुलिस जवानों के साथ रामसीन थाना अधिकारी तेजूसिंह ने शोभायात्रा का सफल आयोजन करवाया उसके लिए रोकड़िया हनुमान मंदिर ट्रस्ट ने पुलिस प्रशासन का आभार व्यक्तकिया रात्रि में विशाल भजन संध्या कार्यक्रम आयोजित होगा अगले दिन 15 अफ्रैल को पैदल यात्रा कार्यकर्ता आयोजित होगा
कार्यकर्ता महेंद्रसिंह राजपुरोहित एवं व्यवस्थापक दिनेश दर्जी मोदरान कैलाश जीनगर पैदल भगत मोदरान से साथ सैकड़ो रामभगत हनुमान मंदिर बालाजी कानीवाड़ा हनुमान जी मंदिर पहुंचेगे बालाजी मंदिर कानीवाड़ा में भजन रात्रि में भजन संध्या का आयोजन रखा गया है।
मोदरान के निकतवर्ती नून गांव में विश्व हिन्दू परिषद नून गांव में हनुमान जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया उपलक्ष में वहन रैली निकल गई जिसमें पसाच से अधिक दो पहिया वाहन दस के करीब चार पहिया वाहनों ने भाग लिया और धर्म सभा की गई जिसमें मुख्य वक्ता के रूप में विश्व हिन्दू परिषद जोधपुर प्रांत सह मंत्री सतीश सिंह राव बोरली सानिध्य श्री श्री 1008 श्री महंत श्री रामपुरी जी महाराज कार्यक्रम के अध्यक्षता सरपंच प्रतिनिधि हमीर सिंह राजपुरोहित विश्व हिन्दू परिषद जालौर जिला सह मंत्री रतन सिंह मौजूद रहे और बाकरारोड खंड अध्यक्ष गांव इकाई के कार्यकर्ता मौजूद रहे
जिसमें सतीश ने बताया कि हिन्दू हित आगे आए उनके साथ खड़ेऔर उनसे किसी भी प्रकार का रिश्ता नहीं रखें ने बताया कि आगम में आने वाले बजरंग दल वह दुर्गा वाहिनी वर्ग में ज्यादा से ज्यादा संख्या युवाओं को वर्ग में भेजें ना है ।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें