हजरत शहीद चिल्ला ए मलिक शाह दातार का उर्स मनाया - JALORE NEWS
![]() |
Urs-of-Hazrat-Shaheed-Chilla-e-Malik-Shah-Datar-celebrated |
हजरत शहीद चिल्ला ए मलिक शाह दातार का उर्स मनाया - JALORE NEWS
पत्रकार श्रवण कुमार ओड़ जालोर
जालोर ( 23 अप्रैल 2025 ) JALORE NEWS जालौर शहर के स्थित चिल्ला मलिक शाह दातार का उर्स मुबारक मंगलवार रात्रि को सिलावटों के मोहल्ले किले की घाटी के वसी मैदान में बड़े शान ए शौकत के साथ मनाया गया ।
दरगाह इंतजामिया कमेटी के अध्यक्ष निसार खान ने बताया कि मलिक शाह दातार दरबार में मशहूर कव्वाल इरफान तुफैल ने मनकबत अल्लाह हु अल्लाह हु.. , ख्वाजा गरीब नवाज के शान में और मलिक शाह दातार के शान में बेहतरीन कव्वाली पेश की। उसके बाद में कव्वाल फैजान वारिस ने में जाऊ मदीना मेरी औकात नहीं है जैसे कई कलाम पेश कर समा बांधा। वही कव्वाला सनम साहिबा ने बेहतरीन अंदाज में कलामात पेश कर रात भर मोमिनो को झूलने पर मजबूर कर दिया।
इससे पहले इंतजामिया कमेटी ने उर्स में शिरकत करने वाले कव्वाल पार्टी का गुलपोसी कर इस्तकबाल किया गया। कार्यक्रम का संचालन सीनियर नर्सिंग ऑफिसर शहजाद खान ने किया।
इस अवसर पर नवाब खान सिलावट,पूर्व पार्षद अयूब शेख,,असगर खान दादाल , हुसैन बावजी, मोहम्मद खान, मुश्ताक मेहर, भूरे खान,अमन राजू,सुहैल खान , आईद खान बबला, आसिफ भाई, , मुजफ्फर अली, साबिर खान,मुश्ताक खान, जाकिर खान, जानशेर खान, असलम डी,कालू भाई एस के सहित कई जायरीन मौजूद थे।
JALORE NEWS
नया अदाजा में
सिरोही जालोर की ताजा खबर
राजस्थान की ताजा खबर
जालोर की तहसील से जुडी खबर
काईम खबर के साथ
today जालोर न्यूज़ आज तक
Job की ताजा खबर अन्य खबर के साथ
देश विदेश की खबर
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें