छोटे छोटे उपायों से पृथ्वी संरक्षण में हिस्सेदारी ले युवा : बी के गीता - BHINMAL NEWS
![]() |
Protect-the-earth-by-planting-trees-to-save-the-environment-Bhandari |
पृथ्वी को पर्यावरण से बचा पौधारोपण कर सुरक्षित रखें : भंडारी - Protect the earth by planting trees to save the environment: Bhandari
पत्रकार माणकमल भंडारी भीनमाल
भीनमाल ( 23 अप्रैल 2025 ) BHINMAL NEWS विश्व पृथ्वी दिवस पर स्थानीय ब्रह्माकुमारी राज योग केंद्र द्वारा युवाओं और बच्चों में पृथ्वी संरक्षण के प्रति जागरूकता लाने हेतु सेमिनार और चित्र, पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
जिसका विषय था, हमारी पृथ्वी, हमारी जिम्मेदारी । इसमें 52 प्रतिभागियों ने रूबरू और 13 प्रतिभागियों ने ऑनलाइन माध्यम से चित्र पोस्टर बनाने में भाग लिया। दीप प्रज्वलन कर वरदसिंह परमार और मफ़रीकंवर ने अपनी शुभकामनाएं दी ।
जिस धरती मां ने हमें संभाला है, उनकी हम भी गंदगी से, प्रदूषण से सम्भाल करे, ये हमारी नैतिक जिम्मेदारी है। इस अवसर पर बी के गीता बहन ने छोटे छोटे उपाय बता कर प्रतिज्ञा दिलाई । गीता बहन ने कहा कि प्रतिदिन एक पैड़ या पौधे को पानी पिलाना, धूम्रपान और वाहन का अति उपयोग न करना, खाद्य सामग्री को प्लास्टिक बैग में न फेंकना, छोटे प्लास्टिक कचरे को बॉटल्स में इकट्ठा करना आदि अनेक कदम संरक्षण के प्रति बताए। बी के राधा ने प्रकृति के तत्वों में कहीं भी प्रदूषण होने को रोकने की बात कही। बी के अंजली ने भी पृथ्वी दिवस मनाने की महत्ता पर विचार रखे। कार्यक्रम के समापन समारोह के मुख्य अतिथि समाज सेवी एवं नागरिक कल्याण मंच अध्यक्ष माणकमल भंडारी ने वृक्षारोपण, स्वस्थ और स्वच्छ समाज निर्माण के कार्यक्रम की सराहना की। समापन समारोह के
मुख्य अतिथि माणकमल भंडारी ने विजेता प्रतिभागियों को पारितोषिक और सभी प्रतिभागियों को ईश्वरीय उपहार प्रदान किया । अतिथियों सहित सभी उपस्थित लोगो ने बी के गीता बहिन को पृथ्वी संरक्षक महिला के रूप में गुडविल एम्बेसडर का अवार्ड भारत गुड टाइम्स एनजीओ द्वारा प्रदान करने पर बधाई देते शुभकामनाएं व्यक्त की। प्रतियोगिता में कुल 65 प्रतिभागियों ने भाग लिया। जिसमें प्रथम स्थान पर एहसानी मनीष अग्रवाल, द्वितीय स्थान पर रसीला माली, तृतीय स्थान पर प्रिया एवं चतुर्थ स्थान पर नैना वैष्णव विजेता रहे ।
कार्यक्रम में डॉ. लता जांगिड, एडवोकेट ललित भंडारी, युवी देवासी, मीठालाल जांगिड, मुकेश कुमावत, देव वैष्णव, बी के कीर्ति, कुमुद बहन सहित कई नागरिक उपस्थित रहे।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें