बेजुबान पक्षियों की सेवा सर्वोपरि: मोहनलाल माली ने परिंडे लगाकर जल सेवा का लिया संकल्प - JALORE NEWS
![]() |
Service-to-mute-birds-is-paramount-Mohanlal-Mali-took-a-pledge-to-provide-water-service-by-installing-water-pots |
बेजुबान पक्षियों की सेवा सर्वोपरि: मोहनलाल माली ने परिंडे लगाकर जल सेवा का लिया संकल्प - JALORE NEWS
पत्रकार रमेश कुमार उम्मेदाबाद
जालोर / उम्मेदाबाद ( 23 अप्रैल 2025 ) निकटवर्ती कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय व पुलिस चौकी परिसर में पक्षियों के लिए परिंडे लगाए गए। समाजसेवी मोहनलाल माली के नेतृत्व में इस पुनीत कार्य की शुरुआत की गई, जिसमें विद्यालय स्टाफ, पुलिसकर्मी और ग्रामीण जनों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।
इस अवसर पर प्रधानाध्यापिका रजनी काजला ने कहा कि, "बेजुबान पशु-पक्षियों की सेवा करना सबसे उत्तम सेवा है। इंसान की सेवा तो हर कोई कर सकता है, लेकिन जो इंसान बेजुबानों की सेवा करता है, वही सच्चा मानवधर्म निभाता है।"
समाजसेवी मोहनलाल माली ने परिंडे लगाकर नियमित रूप से उनमें जल भरने का संकल्प लिया और सभी को इस पुनीत सेवा के लिए प्रेरित किया।
कार्यक्रम के दौरान चौकी प्रभारी डुगरराम, विरमसिंह राजपुरोहित, खेताराम, नैनाराम, हनुमानराम, वार्ड पंच धीरेन्द्र यति, तेजाराम, सोमाराम, रमेश परमार, जाकिर हुसैन समेत कई ग्रामीणजन एवं विद्यालय की छात्राएं मौजूद रहीं। सभी ने मिलकर परिंडे लगाए और गर्मी के मौसम में पक्षियों को जल उपलब्ध कराने का संकल्प दोहराया।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें