आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में पूरा देश एकजुट, आतंकवादियों के विरूद्ध कठोर कार्रवाई की जाए
![]() |
Brutal-murder-of-28-people-in-Pahalgam-is-an-attack-on-humanity-Julie |
पहलगांव में 28 लोगों की नृशंस हत्या, मानवता पर हमलाः जूली - Brutal murder of 28 people in Pahalgam is an attack on humanity: Julie
पत्रकार श्रवण कुमार ओड़ जालोर
जयपुर ( 23 अप्रेल 2025 ) राजस्थान विधान सभा में प्रतिपक्ष के नेता टीकाराम जूली ने आतंकवादियों द्वारा पहलगांव में की गई 28 लोगों की निर्मम हत्या को मानवता पर हमला बताते हुए इस कायराना हरकत की कडी भर्त्सना की है। जूली ने कहा कि इस दुःखद घटना से पूरा देश स्तब्ध और शोकमय है।
प्रतिपक्ष के नेता जूली ने कहा कि अब समय आ गया है, जब आतंकवाद का मुंहतोड जवाब देने के लिये अन्तरार्ष्ट्रीय स्तर पर एक जुट होकर प्रभावी कार्रवाई की जाए।
जूली ने इस हत्याकांड में मारे गये लोगों के प्रति भावभीनी श्रद्धांजलि व्यक्त करते हुए कहा है कि इस अपार दुःख की घडी में पूरा देश मृतकों के परिजनों के साथ खड़ा है। जूली ने दोषी आतंकवादियों के विरूद्ध कठोर कार्रवाई करने की मांग की है।
राजस्थान विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष
टीकाराम जूली
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें