वांछित फाउंडेशन की राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ सुनीता मेहरोत्रा "सनातन गौरव वैश्विक सम्मत२०८२"से सम्मानित - JALORE NEWS
![]() |
Sanatan-Gaurav-honored-with-Global-Sammat-2082 |
वांछित फाउंडेशन की राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ सुनीता मेहरोत्रा "सनातन गौरव वैश्विक सम्मत२०८२"से सम्मानित - JALORE NEWS
दिल्ली ( 3 अप्रैल 2025 ) वांछित फाउंडेशन, दिल्ली की संस्थापिका डॉ. सुनीता मेहरोत्रा को न्यायधीश के रूप में सम्मानित किया गया! यह सम्मान उनकी सामाजिक सेवा और समर्पण को मान्यता देता है, और वांछित फाउंडेशन, दिल्ली की टीम के लिए एक गर्व का क्षण है।
डॉ. सुनीता मेहरोत्रा को यह सम्मान ईशान संगीत महाविद्यालय सभागार, सैक्टर-12 में दिनांक 30 मार्च, 2025 को मानंद उपाधि समारोह में दिया गया। इस अवसर पर उन्होंने विक्टोरिया यूनिवर्सिटी के आयोजकों एवं चयनित टीम को धन्यवाद दिया और डॉ. सचिदानंद शांडियाल को बधाई एवं हार्दिक शुभकामनाएँ दीं।
डॉ. सुनीता मेहरोत्रा ने डॉ. शांडियाल की प्रशंसा करते हुए कहा, "डॉ. शांडियाल अपने परिवार से अधिक सामाजिक कार्यों को प्राथमिकता देते हैं। आज भी उनकी पुत्री हॉस्पिटल में एडमिट होने के बाद भी वे समारोह में अपना योगदान दे रहे हैं। यह उनकी सामाजिक प्रतिबद्धता और समर्पण को दर्शाता है।"
इसके अलावा, डॉ. सुनीता मेहरोत्रा को सत्य सनातन संस्कृति एवं गौ सेवा के क्षेत्र में अभूतपूर्व योगदान के लिए "सनातन गौरव वैश्विक सम्मत२०८२"से सम्मानित किया गया। उन्होंने ITRA के प्रदेश अध्यक्ष डॉ सरबजीत सिंह के साथ मिलकर समाजसेवियों को मानद डॉक्टरेट सम्मान भी दिया।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें