महावीर स्वामी जन्म कल्याणक पर आयोजित हुए कई कार्यक्रम , दर्शन-पूजन, शोभा यात्रा, प्रवचन एवं पूजा में उमड़े श्रद्धालु - BHINMAL NEWS
![]() |
Many-programs-were-organized-on-the-occasion-of-Mahavir-Swami-Janma-Kalyanak |
महावीर स्वामी जन्म कल्याणक पर आयोजित हुए कई कार्यक्रम , दर्शन-पूजन, शोभा यात्रा, प्रवचन एवं पूजा में उमड़े श्रद्धालु - BHINMAL NEWS
पत्रकार माणकमल भंडारी भीनमाल
भीनमाल ( 10 अप्रैल 2025 ) BHINMAL NEWS जैन धर्म के 24 वें तीर्थंकर भगवान महावीर स्वामी का जन्म कल्याणक पर्व शहर में जैन समाज के संयुक्त तत्वाधान में मनाया गया ।
मिडिया प्रभारी माणकमल भण्डारी ने बताया कि भगवान महावीर स्वामी के जन्म कल्याणक पर्व के अवसर पर एक समारोह का आयोजन किया गया। अल सुबह से ही भगवान के दर्शन पूजन के लिए लोगों की कतार लग गयी थी तथा लोग अपनी बारी का इंतजार कर रहे थे। स्थानीय महावीर स्वामी जैन मंदिर प्रांगण से भगवान महावीर स्वामी की भव्य शोभा यात्रा ढोल-थाली, रथ, बेंड-बाजे, घोडे लवाजमा के साथ जयकारो लगाते हजारो श्रावक-श्राविकाएँ इस शोभायात्रा में सम्मिलित हुए ।
भगवान महावीर स्वामी के जन्म कल्याणक पर्व पर जैन मंदिर से भव्य शोभायात्रा शहर के मुख्य मार्गों से होकर निकाली गई, जो शोभायात्रा आयोजन स्थल पहुँच कर धर्म सभा में परिवर्तित हुई। जैन साध्वी नयनप्रभा म सा ने अपने प्रवचन में भगवान महावीर के सिद्वांतों का वर्णन करते हुए उनके मार्ग पर चलने की सीख दी। शाम को 108 दीपक की महाआरती का आयोजन किया गया।
भगवान महावीर स्वामी के जन्मकल्याणक पर्व समारोह में शहर ही नहीं आस.पास के हजारो श्रद्धालुओं ने भी समारोह में भाग लिया। महावीर जन्म कल्याणक महोत्सव के अवसर पर सुखराज बाबूलाल नाहर की तरफ से स्वामीवात्सल्य का आयोजन किया गया। इस अवसर पर सोहनीदेवी सुखराज नाहर का महावीर स्वामी जैन मंदिर टस्ट की तरफ से बहुमान किया गया । शाम को 108 दीपक की आरती का लाभ हसमुख वर्धन परिवार ने लिया।
इस अवसर पर मुकेश बाफना, माणकमल भंडारी, पुखराज कांनूगो, कान्तिलाल बोहरा, रमेश बोहरा, धनपतराज बोहरा, जांवतराज मेहता, धनराज संघवी, भंवरलाल बाफना, हुक्मराज मेहता, भंवरलाल बोहरा, सुमेरमल वाणीगोता, राजेन्द्र घोकड, दौलतराज बाफना, दलीचंद सिंघवी, मफतलाल, पृथ्वीराज बाफना, हीरालाल जोगाणी, सुनील जैन, हसमुख वर्धन सहित कई जैन समाज के बंधु उपस्थित रहे।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें