भाजपा स्थापना दिवस के निमित्त शहर में कहीं कार्यक्रमों का आयोजन किया गया - JALORE NEWS
![]() |
Programs-were-organized-in-the-city-on-the-occasion-of-BJP-Foundation-Day |
भाजपा स्थापना दिवस के निमित्त शहर में कहीं कार्यक्रमों का आयोजन किया गया - JALORE NEWS
पत्रकार श्रवण कुमार ओड़ जालोर
जालौर ( 10 अप्रैल 2025 ) भाजपा प्रदेश नेतृत्व व जिलाध्यक्ष जसराज राजपुरोहित के निर्देशानुसार भाजपा स्थापना दिवस के उपलक्ष पर मनाए जा रहे सेवा सप्ताह के तहत भाजपा नगर मंडल जालौर द्वारा कई स्थानों पर सेवा कार्य किए गए।
पूर्व नगर अध्यक्ष व कार्यक्रम संयोजक एडवोकेट सुरेश सोलंकी ने बताया कि कार्यक्रम नगर अध्यक्ष रवि सोलंकी के निर्देशन में किए गए। जिला मुख्यालय पर हर बूथ पर कार्यक्रम करने के लिए बूथ अध्यक्षों को सामग्री वितरण की गई साथ ही भाजपा सरकार द्वारा लागू की गई । जनकल्याणकारी योजनाओं का प्रचार प्रचार किया गया। साथ ही कार्यकर्ताओं से वर्चुअल संवाद भी किया गया।
सोलंकी ने साथ ही सभी को भगवान महावीर जयंती की बधाई शुभकामनाएं प्रेषित की।
इस दौरान बूथ अध्यक्ष दिनेश बारोट रामाराम माली चतराराम गहलोत दिलीप सोलंकी सुरेश चौधरी अशोक गुर्जर मनीष परमार सहित कहीं कार्यकर्ता उपस्थित थे।
Programs were organized in the city on the occasion of BJP Foundation Day - JALORE NEWS
Journalist Shravan Kumar Od Jalore
JALORE (April 10, 2025) As per the instructions of BJP state leadership and District President Jasraj Rajpurohit, service work was done at many places by BJP Nagar Mandal Jalore under the Seva Saptah being celebrated on the occasion of BJP Foundation Day.
Former city president and program coordinator Advocate Suresh Solanki said that the programs were conducted under the direction of city president Ravi Solanki. Material was distributed to the booth presidents to organize programs at every booth at the district headquarters as well as implemented by the BJP government. Public welfare schemes were promoted. Along with this, virtual dialogue was also done with the workers.
Solanki also sent greetings and best wishes to everyone on the occasion of Lord Mahavir Jayanti.
During this, booth president Dinesh Barot, Ramaram Mali, Chatraram Gehlot, Dilip Solanki, Suresh Chaudhary, Ashok Gurjar, Manish Parmar and many other workers were present.
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें