जालोर के न्यू रामेदव कॉलोनी में डॉ.अंबेडकर जयंती बड़े धूमधाम से मनाई गई - JALORE NEWS
![]() |
Dr.-Ambedkar-Jayanti-was-celebrated-with-great-pomp-in-New-Ramdev-Colony-of-Jalore |
जालोर के न्यू रामेदव कॉलोनी में डॉ.अंबेडकर जयंती बड़े धूमधाम से मनाई गई - JALORE NEWS
पत्रकार श्रवण कुमार ओड़ जालोर
जालौर ( 16 अप्रैल 2025 ) JALORE NEWS न्यू रामदेव कॉलोनी जालोर में सोमवार को संविधान निर्माता डॉ. भीमराव आंबेडकर की जयंती बड़े धूमधाम से मनाई गई ।
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में कॉलोनी वालों ने हिस्सा लिया ! यह कार्यक्रम गली नम्बर तीन में आयोजित किया गया ।जिसमें कार्यक्रम शुभारंभ डॉ.आंबेडकर की तस्वीर पर सभी कॉलोनी वासियों द्वारा पुष्पापर्ण किया ! व सभी के द्वारा ' हमारा संविधान - हमारा स्वाभिमान 'के नारे के साथ कार्यक्रम शुभारंभ किया गया !
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पुरुषोत्तम परिहार,खेताराम,मंगलाराम भारद्वाज,रतनलाल ,प्रतापराम,शकुंतला परिहार द्वारा बाबा साहेब की नीतियों पर व हम सभी अपेक्षा करते है की उनके द्वारा बताए गए मार्ग पर चले ताकि राष्ट्र का सर्वागीण विकास हो सके व समाज के सभी वर्गों को उचित अवसर मिले ताकि वे विकास के रथ पर आगे अग्रसर हो सके ! एंव संविधान की शक्ति से ही हमारा देश निरंतर आगे बढ़ रहा है ओर बाबा साहेब ने पीड़ित,शोषित ओर वंचित वर्ग के लिए अपना सम्पूर्ण जीवन समर्पित कर दिया! आज हम सभी उनके बनाए संविधान के आधार पर चल रहे है ! व बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर ने शिक्षा को समाज में समानता और सशक्तिकरण का एक महत्वपूर्ण साधन माना।
उन्होंने शिक्षा को "शेरनी का दूध" कहा और जोर देकर कहा कि यह हर व्यक्ति के लिए अनिवार्य होनी चाहिए। बाबा साहेब ने शिक्षा को समाज में बदलाव लाने का सबसे बड़ा साधन बताया। उन्होंने शिक्षा को संगठन के साथ जोड़ा और कहा कि शिक्षित बनकर लोग संगठित होकर संघर्ष कर सकते हैं और समाज में बदलाव ला सकते हैं व बाबा साहेब के अनुसार, शिक्षा ही वह साधन है जिससे समाज में समानता लाई जा सकती है ! इस तरह से सभी ने अपने विचार रखे!
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें