भाजपा सरकार की कार्रवाई के खिलाफ कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन कल - JALORE NEWS
![]() |
Congress-protest-tomorrow-against-the-actions-of-the-BJP-government |
भाजपा सरकार की कार्रवाई के खिलाफ कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन कल - JALORE NEWS
पत्रकार श्रवण कुमार ओड़ जालोर
जालोर ( 16 अप्रैल 2025 ) JALORE NEWS जिला कांग्रेस कमेटी,जालोर की और से कल 17 अप्रेल 2025 गुरुवार सुबह 10.00 बजे केंद्र की भाजपा सरकार के विरोध मे "आयकर कार्यालय" शिवाजी नगर जालौर के सामने "विरोध- प्रदर्शन" कार्यक्रम जिलाध्यक्ष भवरलाल मेघवाल के नेतृत्व मे किया जायेगा!
कांग्रेस जिला प्रवक्ता योगेंद्र सिंह कुम्पावत ने बताया कि केन्द्र की मोदी सरकार द्वारा अन्याय पूर्ण तथा मनमाने तरीके से ऐतिहासिक नेशनल हेराल्ड की सम्पत्ति को जप्त करने की कार्यवाही तथा कांग्रेस नेतृत्व के विरूद्ध ईडी द्वारा बिना कानूनी प्रक्रिया अपनायें चार्ज शीट प्रस्तुत की गई है।
केन्द्र सरकार द्वारा राजनीतिक विद्वेष के कारण अपनी शक्तियों का दुरूपयोग कर सभी लोकतांत्रिक मूल्यों को ताक पर रखकर विपक्ष की आवाज को दबाने के लिये यूपीए चेयरपर्सन सोनिया गाँधी,लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गाँधी तथा अन्य वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं के विरूद्ध मनमाने तरीके से कार्यवाही करते हुये ईडी द्वारा चार्ज शीट पेश की गई है जो केवल मात्र राजनीतिक प्रतिशोध के कारण केन्द्र सरकार के ईशारे पर की गई कार्यवाही है। उक्त परिपेक्ष्य में विरोध प्रदर्शन कार्यक्रम किया जायेगा।
कुम्पावत ने बताया कि कार्यक्रम में वर्तमान एवम पूर्व जनप्रतिनिधिगण,विधानसभा चुनाव प्रत्याशीगण,प्रदेश एवम जिले के पदाधिकारिगण,वरिष्ठ कांग्रेसजन,ब्लॉक अध्यक्षगण, नगराध्यक्ष, मंडल अध्यक्षगण, पार्षद एवम पूर्व पार्षदगण,अग्रिम संगठन एवम प्रकोष्ठ विभाग के पदाधिकारियों सहित तमाम कांग्रेसजन उपस्थित रहेंगे।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें