जालौर : श्रम कानूनों के उल्लंघन के खिलाफ जिला कलेक्टर व श्रम निरीक्षक को सौंपा ज्ञापन - JALORE NEWS
![]() |
Jalore-Memorandum-submitted-to-District-Collector-and-Labor-Inspector-against-violation-of-labor-laws |
जालौर : श्रम कानूनों के उल्लंघन के खिलाफ जिला कलेक्टर व श्रम निरीक्षक को सौंपा ज्ञापन - JALORE NEWS
जालोर ( 15 अप्रैल 2025 ) JALORE NEWS जालोर शहर के व्यापारिक प्रतिष्ठानों पर काम करने वाले कर्मचारियों ने आज एक ऐतिहासिक कदम उठाते हुए जिला कलेक्टर और श्रम कल्याण अधिकारी (श्रम निरीक्षक) को सामूहिक रूप से ज्ञापन सौंपा।
इस मौके पर सभी कर्मचारी एकजुट होकर पूरी उपस्थिति के साथ मौजूद रहे, जिससे यह संदेश साफ हो गया कि अब श्रमिक अपने अधिकारों को लेकर पूरी तरह जागरूक और संगठित हो चुके हैं।
ज्ञापन में उठाए गए मुख्य मुद्दे –
श्रमिकों ने शिकायत की है कि उन्हें लगातार 12 से 15 घंटे तक काम करना पड़ता है, लेकिन एक भी साप्ताहिक अवकाश नहीं दिया जाता। पहले माह के अंतिम रविवार को छुट्टी मिलती थी, लेकिन अब वह भी बंद कर दी गई है।
मानवता को शर्मसार करने वाला रवैया –
ज्ञापन में कहा गया है कि व्यापारीगण स्वयं तो जब चाहे अवकाश ले लेते हैं या अपने किसी परिजन को बैठा देते हैं, लेकिन कर्मचारियों को न तय समय पर ड्यूटी ऑफ मिलती है और न ही किसी त्योहार या रविवार को छुट्टी।
अन्य शहरों में मिलती है राहत, जालोर में क्यों नहीं?
भीनमाल, सांचौर, सुमेरपुर, जोधपुर और शिवगंज जैसे शहरों में साप्ताहिक अवकाश की व्यवस्था है, परंतु जालोर में श्रमिकों से अमानवीय व्यवहार हो रहा है l
सभी कर्मचारियों की मांगें –
हर सप्ताह एक निश्चित साप्ताहिक अवकाश
अधिकतम 8 घंटे की ड्यूटी सीमा
महीने के अंतिम रविवार की छुट्टी को पुनः बहाल करना
श्रम कानूनों का पूर्ण पालन
त्यौहारों पर अवकाश
ज्ञापन पर सैकड़ों कर्मचारियों के हस्ताक्षर के साथ सभी की मौजूदगी – एक संगठित आवाज़, एक साझा संघर्ष।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें