एसीबीईओ खोरवाल ने विद्यालयों एवं समन्वित आंगनवाड़ी केंद्र का आकस्मिक निरीक्षण किया - JALORE NEWS
![]() |
ACBEO-Khorwal-conducted-a-surprise-inspection-of-schools-and-integrated-Anganwadi-centers |
एसीबीईओ खोरवाल ने विद्यालयों एवं समन्वित आंगनवाड़ी केंद्र का आकस्मिक निरीक्षण किया - JALORE NEWS
पत्रकार श्रवण कुमार ओड़ जालोर
जालौर ( 16 अप्रैल 2025 ) JALORE NEWS जालौर ब्लॉक शिक्षा अधिकारी कार्यालय एसीबीईओ रमेश खोरवाल बुधवार को राउप्रावि पांणवा, राप्रावि इंद्रानगर पांणवा , राउमावि बोकडा एवं समन्वित आंगनवाड़ी केंद्र बोकडा और राउप्रावि सरूपुरा का आकस्मिक निरीक्षण किया। क्षेत्र के चार विद्यालय का आकस्मिक निरीक्षण कर विद्यालय स्टाफ की समय पर उपस्थिति,विद्यार्थीयों की उपस्थित, स्टॉफ दैनिक डायरी संधारण और वर्क बुक एवं बालकों के कक्षा स्तर के लिए हिन्दी अंग्रेजी और गणित विषयो की जाँच की गई।
विद्यालय में समान परीक्षा योजना अंतर्गत शालादर्पण पर परिणाम की प्रविष्ट एवम् मसरा और वार्षिक परीक्षा की पूर्व तैयारी के साथ सत्र 2025-26 प्रवेशोत्सव कार्यक्रम पर योजना अनुरूप सर्वेकर सरकारी विद्यालयों में नामांकन वृद्धि के बिंदु पर संस्था प्रधानो से विस्तृत चर्चा की। समन्वित आंगनवाड़ी केंद्र बोकडा का निरीक्षण करने पर कुल 48 में से 8 बालक ही उपस्थित मिले शेष 40 बालक अनुपस्थित पाए गए।
रिकॉर्ड का पूछने पर सहायिका धापुदेवी द्वारा बताया गया कि स्टाफ उपस्थिति रजिस्टर और छात्र उपस्थिति रजिस्टर कार्यकर्ता संतोष के घर पर पड़ा है जो आज अवकाश पर हैं तथा स्वयं के भी आज के भी प्रात 10.00 बजे तक हस्ताक्षर करने बाकी मिले।
जिस पर प्रधानाचार्य अरविन्दकुमार सुन्देशा को पूछने पर बताया कि हमेशा रजिस्टर अपने पास ही रखती हैं तथा इनकी मासिक उपस्थिति भी प्रमाणित नहीं करवाती हैं। जबकि नियमानुसार आंगनवाड़ी केंद्र का उपस्थिति रजिस्टर संबधित प्रधानाचार्य के पास रहता हैं तथा मासिक उपस्थिति प्रमाणित होने पर ही कार्मिकों का मानदेय का भुगतान किया जाता है।
अनियमितता पर एसीबीईओ रमेश खोरवाल ने निरीक्षण का प्रकरण बनाकर बाल विकास परियोजना(आईसीडीएस ) विभाग को भिजवाया है ताकि सरकारी योजनाओं की जनमानस तक योजना अनुरूप क्रियान्वयन हो सके और लापरवाह कार्मिक के खिलाफ विभागीय कार्यवाही प्रस्तावित की जावे।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें