गर्मी एवं हीटवेव को देखते हुए श्रम विभाग की नियोजकों से अपील - JALORE NEWS
![]() |
Keeping-in-view-the-summer-season-the-working-hours-of-Mahatma-Gandhi-NREGA-scheme-have-been-changed |
गर्मी एवं हीटवेव को देखते हुए श्रम विभाग की नियोजकों से अपील - JALORE NEWS
पत्रकार श्रवण कुमार ओड़ जालोर
जालोर ( 15 अप्रेल 2025 ) JALORE NEWS भारतीय मौसम विभाग द्वारा आगामी दिनों में गर्मी के चलते कई जिलों के रहवासियों के लिए यलो अलर्ट जारी किया गया है,उसी को दृष्टिगत रखते हुए जिलेभर में कार्यरत/संचालित सभी प्रकार के संस्थानों को अपील जारी की गई हैं कि वे अपने प्रोजेक्ट/कार्यस्थल पर कार्यरत श्रमिकों के लिए गर्मी से बचाव के लिए विशेष उपाय व इंतजाम करें ताकि श्रमिकों के स्वास्थ्य पर गर्मी का प्रभाव कम पडें।
श्रम कल्याण अधिकारी जालोर मनोहर सिंह कोटड़ा ने बताया कि श्रमिकों के लिए कार्यस्थल पर ठंडे एवं स्वचछ पेयजल की उचित व्यवस्था की जावें। दोपहर 11 बजे से सायं 5 बजे तक गर्मी के अत्यधिक असर को देखते हुए कार्य के दौरान व्यवस्थित रूप से छाया की व्यवस्था की जावें अथवा विश्राम दिया जावें ताकि कोई कामगार बीमार न पडे़। इस भंयकर गर्मी में श्रमिकों को समय पर भोजन लेने तथा नियमित विश्राम के लिए अवकाश दिया जावें। आवश्यकता होने पर श्रमिकों के स्वास्थ्य की देखभाल के लिए निकटतम हॉस्पीटल से संपर्क स्थापित कर श्रमिकों को आवश्यक मेडिकल सुविधाएं प्रदान की जावें।
उन्होंने नियोजकों से अपील की हैं कि वे श्रमिकों व कामगार के लिए इन निर्देशों की पालना सुनिश्चित करें।
गर्मी के मौसम को देखते हुए महात्मा गांधी नरेगा योजना के कार्यों का समय परिवर्तित - Keeping in view the summer season, the working hours of Mahatma Gandhi NREGA scheme have been changed
राज्य सरकार द्वारा गर्मी के मौसम को देखते हुए महात्मा गांधी नरेगा योजनान्तर्गत कार्यों का समय परिवर्तित कर प्रातः 6 बजे से दोपहर 1 बजे तक किया गया है।
जिला कलक्टर एवं जिला कार्यक्रम समन्वयक डॉ. प्रदीप के. गावंडे ने बताया कि जिले में गर्मी के मौसम को देखते हुए राज्य सरकार द्वारा महात्मा गांधी नरेगा योजनान्तर्गत कार्यों का समय तुरन्त प्रभाव से प्रातः 6 बजे से दोपहर 1 बजे तक (विश्राम काल रहित) निर्धारित किया गया है। यदि कोई श्रमिक समूह समय से पूर्व निर्धारित टास्क के अनुसार कार्य पूर्ण कर लेता है तो वह कार्य की माप मेट के पास उपलब्ध मस्टरोल में अंकित टास्क प्रपत्र में करवाने के उपरांत एवं समूह के मुखिया के हस्ताक्षर उपरांत कार्यस्थल छोड़ सकता है।यह व्यवस्था 15 जुलाई तक लागू रहेगी।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें