हज के लिए हाजियों का प्रशिक्षण एवं टीकाकरण कार्यक्रम 20 अप्रेल को - JALORE NEWS
![]() |
Review-meeting-of-complaints-lodged-on-district-level-public-hearing-and-contact-portal-on-Thursday |
हज के लिए हाजियों का प्रशिक्षण एवं टीकाकरण कार्यक्रम 20 अप्रेल को - JALORE NEWS
पत्रकार श्रवण कुमार ओड़ जालोर
जालोर ( 15 अप्रेल 2025 ) JALORE NEWS राजस्थान राज्य हज कमेटी की ओर से हज-2025 में चयनित हज यात्रियों को हज यात्रा के लिए प्रशिक्षण एवं आवश्यक टीकाकरण कार्यक्रम 20 अप्रेल को मदरसा अहले सुन्नत रजविया, एम.पी.रोड़ भीनमाल में आयोजित किया जाएगा।
जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी लक्ष्मण सिंह ने बताया कि जालोर जिले से हज-2025 के लिए चयनित 22 हाजियों को हज यात्रा के दौरान किए जाने वाले विभिन्न गतिविधियों, टीकाकरण एवं व्यवस्थागत निर्देशों की जानकारी उपलब्ध करवाने के लिए जिला प्रभारी एवं सदस्य स्टेट हज कमेटी द्वारा 20 अप्रेल, 2025 को प्रशिक्षकों के साथ प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। प्रशिक्षण सम्बंधित अधिक जानकारी सदस्य स्टेट हज कमेटी एवं जिला प्रभारी जालोर हाजी खां मेहर मोबाईल नम्बर 9413122786 व कार्यालय जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी, नर्मदा कॉलोनी, सामतीपुरा रोड़, जालोर पर संपर्क कर प्राप्त कर सकते हैं।
जिला स्तरीय जनसुनवाई व संपर्क पोर्टल पर दर्ज परिवेदनाओं की समीक्षा बैठक गुरूवार को - Review meeting of complaints lodged on district level public hearing and contact portal on Thursday
राज्य सरकार के निर्देशानुसार आमजन की परिवेदनाओं की सुनवाई एवं समस्याओं के त्वरित, गुणात्मक एवं सकारात्मक निराकरण के लिए व्यापक कार्यक्रम एकीकृत परिवाद निवारण प्रणाली ‘‘अटल जन सेवा शिविर’’ के तहत 17 अप्रेल, गुरूवार को प्रातः 11 बजे जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय के भारत निर्माण सेवा केन्द्र पर वीडियो कॉफ्रेंस के माध्यम से जिला स्तरीय जनसुनवाई एवं राजस्थान संपर्क पोर्टल पर दर्ज परिवेदनाओं की समीक्षा बैठक तथा जिला जन अभियोग एवं सतर्कता समिति की बैठक आयोजित की जायेगी। यह जानकारी अतिरिक्त जिला कलक्टर राजेश मेवाड़ा ने दी।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें