मंहगाई को लेकर युवा कांग्रेस ने किया विरोध प्रदर्शन, मध्य वर्ग के लोगों का जीना दुश्वार हो गया है : ढाका - BHINMAL NEWS
![]() |
Youth-Congress-protested-against-inflation-life-has-become-difficult-for-middle-class-people-Dhaka |
मंहगाई को लेकर युवा कांग्रेस ने किया विरोध प्रदर्शन, मध्य वर्ग के लोगों का जीना दुश्वार हो गया है : ढाका - BHINMAL NEWS
पत्रकार माणकमल भंडारी भीनमाल
भीनमाल ( 10 अप्रैल 2025 ) युवा कांग्रेस के प्रदेश सचिव एडवोकेट श्रवण ढाका के नेतृत्व में एनडीए सरकार के खिलाफ उपखंड मुख्यालय पर विरोध प्रदर्शन किया गया।
एडवोकेट ढाका ने बताया कि भाजपा सरकार ने एक बार फिर एलपीजी, गैस सिलेंडर, पेट्रोल, डीजल, घरेलू सामान, सोना -चादी की कीमतों में वृद्धि की है । जिससे आम जनता और भारत की निचली और मध्यम वर्ग की आबादी का जीवन यापन करना मुश्किल हो गया है । प्रदेश सचिव एडवोकेट ढाका ने बताया कि उपखंड कार्यालय के बाहर एनडीए सरकार, मोदी सरकार एवं महंगाई के विरोध नारेबाजी कर विरोध प्रदर्शन किया गया ।
इस अवसर पर एडवोकेट भावेश देवासी, छात्रनेता कृष्ण मेघवाल, एनएसयूआई जिला उपाध्यक्ष हितेश पारंगी, राजपाल बिश्नोई, भरतकुमार, हरचंद नांदिया, इमरान खान, अभिमन्यु परमार, दिनेश जयपाल, अमृत दर्जी, पहाड़सिंह राव, राकेश पंवार, रतनाराम बागरी सहित कई युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता मौजूद रहे ।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें