ये कैसी जन सुनवाई जहां सिर्फ ओर सिर्फ झूठ ही परोसा जाता है - BHINMAL NEWS
![]() |
The-problem-is-not-solved-in-public-hearing |
जन सुनवाई में नहीं होता है समस्या का समाधान - The problem is not solved in public hearing
भीनमाल ( 11 अप्रैल 2025 ) BHINMAL NEWS राज्य सरकार द्वारा जनता की अपनी समस्या समाधान के लिए प्रत्येक महिने जन सुनवाई कर प्रशासनिक अधिकारियों की उपस्थिति में निपटारा किया जाता है।
परन्तु जहां पर विभागीय अधिकारियों द्वारा सिर्फ ओर सिर्फ झूठ ही परोसा जाता हो, वहां पर कैसी जन सुनवाई होती हैं। जन सुनवाई में विभागीय अधिकारियों की हाॅं में हाॅं मिला कर प्रशासनिक अधिकारी भी जनता की समस्या को निपटाने के बजाय बढ़ाने का कार्य करते हैं। हुआ यू कि उप खण्ड स्तरीय जन सुनवाई में पिछले सात दिनों से पेयजल सप्लाई नहीं होने की शिकायत करने पर जल दाय विभाग के अधिकारी ने बताया कि आज ही पेयजल सप्लाई हो जायेगी। इस बात पर प्रशासनिक अधिकारी ने मोहर लगा कर इतिश्री कर ली। उस आश्वासन के बाद उस दिन के बदले लगातार चार दिन तक पेयजल सप्लाई नहीं की गई। इस बात को लेकर जल दाय विभाग के अधिकारियों को अवगत कराना चाह, परन्तु उन्हें फोन उठाने की भी फुर्सत नहीं थी।
इसी समस्या को लेकर जिला हैल्प लाइन एवं जल दाय विभाग के जिला कार्यालय में भी अवगत कराया गया परन्तु समस्या समाधान के नाम पर वही ढाक के तीन पात वाली कहावत चरितार्थ हो गयी।
जिला प्रशासनिक अधिकारियों ने भी ठान ली है कि विभागीय अधिकारियों की हाॅं में हाॅं मिला कर जनता की समस्या को कैसे लटकाया जा सकता है। एक तरफ राज्य सरकार नागरिकों को राहत देने के नाम पर अधिकारियों को विभिन्न आदेश जारी कर कार्य करने पर जोर दे रही है, वही दूसरी ओर अधिकारी गण अपनी ढपली अपनी राग अलापने में ही लगे हुए हैं। अधिकारियों को कोई परवाह नहीं है कि जनता भले ही प्यासी मेरे, हमें किसी का डर नहीं । मुख्यमंत्री ने स्पष्ट रूप से आदेश जारी किया है कि गर्मी को देखते हुए अधिकारी गण पेयजल की समस्या नहीं आने दे। अगर समस्या का समाधान नहीं होता है तो उस अधिकारी पर गाज गिर सकती हैं।
इस प्रकार के आदेश के बाद भी अधिकारी गण परवाह नहीं करते हैं और समस्या के समाधान हेतु किसी भी प्रकार अपना उतरदायित्व नहीं समझते हैं। कुल मिलाकर इस राज में जनता को कहीं से भी राहत मिलने के आसार नजर नहीं आ रहे हैं ।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें