विकसित वाइब्रेंट विलेज कार्यक्रम के लिए माई भारत पोर्टल पर आवेदन प्रारंभ - JALORE NEWS
![]() |
Application-for-developed-Vibrant-Village-program-started-on-My-India-Portal |
विकसित वाइब्रेंट विलेज कार्यक्रम के लिए माई भारत पोर्टल पर आवेदन प्रारंभ - JALORE NEWS
पत्रकार श्रवण कुमार ओड़ जालोर
जालौर ( 25 अप्रैल 2025 ) JALORE NEWS युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा गृह मंत्रालय के सहयोग से बॉर्डर के चयनित 100 गांवों में विकसित वाइब्रेंट विलेज कार्यक्रम के लिए माई भारत पोर्टल पर आवेदन आमंत्रित किए गए हैं।
जिला युवा अधिकारी ने बताया कि विकसित वाइब्रेंट विलेज कार्यक्रम के लिए आवेदक की आयु 21 से 29 वर्ष होनी चाहिए। आवेदक को ‘‘ विकसित वाइब्रेंट विलेज कार्यक्रम अनुभवात्मक प्रशिक्षण कार्यक्रम में आप क्यों भाग लेना चाहते हैं।’’ विषय पर 500 शब्दों में निबंध लिखकर चिकित्सा प्रमाण पत्र के साथ अपलोड करना है। आवेदन के पश्चात चयन समिति द्वारा प्रत्येक राज्य से 15 युवाओं का चयन इस कार्यक्रम के लिए किया जायेगा।
इस कार्यक्रम के तहत चयनित युवा 15 मई को दिल्ली में रिपोर्ट कर आमुखीकरण प्रशिक्षण प्राप्त कर लेह, हिमाचल प्रदेश एवं उत्तराखंड के आवंटित गांव में जाएंगे। संबंधित गांव में 5 युवाओं की एक टीम सात दिन तक रहकर वहां के बारे में सीखेगी। कार्यक्रम के अंत में आवेदक को इस कार्यक्रम की एक रिपोर्ट कार्यालय को उपलब्ध करानी होगी। आवेदन माई भारत पोर्टल पर पंजीयन के पश्चात एक्सपीरिंशियल लर्निंग सेक्शन में विकसित वाइब्रेंट विलेज कार्यक्रम के राजस्थान इवेंट पर जाकर 02 मई 2025 की मध्यरात्रि तक किया जा सकता है।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें