पंचायतीराज उपचुनाव के लिए संबंधित क्षेत्रों में आदर्श आचार संहिता लागू, 13 वार्ड पंच के रिक्त पदों पर होंगे उप चुनाव - JALORE NEWS
![]() |
In-charge-and-assistant-in-charge-officers-appointed-for-by-elections-of-Panchayati-Raj-institutions |
पंचायतीराज उपचुनाव के लिए संबंधित क्षेत्रों में आदर्श आचार संहिता लागू, 13 वार्ड पंच के रिक्त पदों पर होंगे उप चुनाव - JALORE NEWS
पत्रकार श्रवण कुमार ओड़ जालोर
जालौर ( 19 मई 2025 ) JALORE NEWS राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा पंचायतीराज संस्थाओं के विभिन्न कारणों से रिक्त पदों (जिन पदों का 5 वर्षीय कार्यकाल जनवरी, 2025 एवं मार्च, 2025 में हो रहा है, को छोड़कर) पर उप चुनाव माह मई-जून 2025 के लिए चुनाव कार्यक्रम की घोषणा के साथ ही रिक्त पदों वाले क्षेत्रों में आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है जो चुनाव समाप्ति तक लागू रहेगी।
जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. प्रदीप के. गावंडे ने बताया कि राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा पंचायतीराज संस्थाओं में विभिन्न कारणों से रिक्त पदों (जिन पदों का 5 वर्षीय कार्यकाल जनवरी, 2025 एवं मार्च, 2025 में हो रहा है, को छोड़कर) पर उप चुनाव करवाने के लिए घोषित किये गये कार्यक्रम के तहत जालोर जिले में बागोड़ा पंचायत समिति की नरसाणा ग्रा.पं. के वार्ड सं. 6 व जैसावास ग्रा.पं. के वार्ड संख्या 11, भीनमाल पंचायत समिति की पूनासा ग्रा.पं. के वार्ड सं. 9 व दासपां ग्रा.पं. के वार्ड सं. 8, जसवंतपुरा पंचायत समिति की बासड़ा धनजी ग्रा.पं. के वार्ड सं. 2, सावीधर ग्रा.पं. के वार्ड सं. 1 व डोरडा ग्रा.पं. के वार्ड सं. 5 तथा चितलवाना पंचायत समिति की गुडा हेमा ग्रा.पं. के वार्ड सं. 9, केरिया ग्रा.पं. के वार्ड सं. 9, जानवी ग्रा.पं. के वार्ड सं. 2, खासरवी ग्रा.पं. के वार्ड सं. 8, झाब ग्रा.पं. 1 व आकोली ग्रा.पं. के वार्ड सं. 9 में वार्ड पंच के उप चुनाव करवाये जायेंगे।
---------------------------------
पंच उप चुनाव के लिए कार्यक्रम
चुनाव कार्यक्रमानुसार जालोर जिले में रिक्त 13 वार्ड पंचों के उप चुनाव के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा नियम 23 सपठित 56 के अंतर्गत 20 मई (मंगलवार) को निर्वाचन की लोकसूचना जारी की जायेगी तथा 26 मई, 2025 (सोमवार) को प्रातः 10 बजे से अपरान्ह 3 बजे तक नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत किये जा सकेंगे। 27 मई, 2025 (मंगलवार) को प्रातः 10 बजे से नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा की जायेगी तथा उसी दिन अपरान्ह 3 बजे तक नाम वापिस लिये जा सकेंगे तथा नाम वापसी का समय समाप्त होने के तुरन्त पश्चात् चुनाव प्रतीकों का आवंटन एवं चुनाव लड़ने वाले अभ्यर्थियों की सूची का प्रकाशन किया जायेगा। 8 जून, 2025 (रविवार) को प्रातः 7 बजे से सायं 5 बजे तक मतदान करवाया जायेगा तथा मतदान समाप्ति के तुरन्त पश्चात् संबंधित ग्राम पंचायत मुख्यालय पर मतगणना करवाई जायेगी।
--------------------------------------------------------------------
पंचायतीराज संस्थाओं के उप चुनाव के लिए प्रभारी व सहायक प्रभारी अधिकारी नियुक्त - In-charge and assistant in-charge officers appointed for by-elections of Panchayati Raj institutions
जिला निर्वाचन अधिकारी (कलक्टर) डॉ. प्रदीप के. गावंडे ने पंचायतीराज संस्थाओं के विभिन्न कारणों से रिक्त पदों पर माह मई-जून, 2025 में उप चुनाव में सुचारू रूप से सम्पन्न करवाये जाने के लिए विभिन्न अनुभागों का गठन कर प्रभारी एवं सहायक प्रभारी अधिकारियों की नियुक्ति की हैं जो कि विभिन्न कार्यो को अंजाम देंगे।
जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. प्रदीप के. गावंडे ने बताया कि राज्य निर्वाचन विभाग के निर्देशानुसार जिले में पंचायतीराज संस्थाओं में पंचायतीराज संस्थाओं में रिक्त हुए पदों पर उप चुनाव 8 जून, 2025 (रविवार) को करवाये जाने है, जिसे सुचारू रूप से सम्पन्न करवाने के लिए विभिन्न अनुभागों का गठन किया जाकर प्रभारी व सहायक प्रभारी अधिकारियों को नियुक्त किया गया है ।
जिसके तहत अतिरिक्त जिला कलक्टर व उप जिला निर्वाचन अधिकारी को समन्वय एवं नियंत्रण अनुभाग का प्रभारी बनाया गया है वही जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी को चुनाव नियुक्ति एवं प्रशिक्षण अनुभाग का प्रभारी अधिकारी एवं अति. जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक शिक्षा मोहनलाल परिहार व राउमावि तीखी के उप प्राचार्य कैलाश माली को सहायक प्रभारी अधिकारी बनाया गया है।
इसी भांति चुनाव यातायात अनुभाग में उपखण्ड मजिस्ट्रेट जालोर को प्रभारी अधिकारी, जिला परिवहन अधिकारी जालोर व कलेक्ट्रेट पुल शाखा के अरशाद हुसैन को सहायक प्रभारी बनाया गया हैं। कम्प्यूटर अनुभाग में जिला सूचना एवं विज्ञान अधिकारी लादेश शर्मा को प्रभारी अधिकारी व अध्यापक जयेश कुमार नियुक्त किया गया है।
इसी प्रकार जालोर उपखण्ड मजिस्ट्रेट को सामान्य व्यवस्था अनुभाग का प्रभारी अधिकारी व तहसीलदार जालोर को सहायक प्रभारी अधिकारी तथा चुनाव सांख्यिकी अनुभाग में आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग के सहायक निदेशक धनसिंह राजपुरोहित को प्रभारी अधिकारी व सहायक सांख्यिकी अधिकारी किशनसिंह को सहायक प्रभारी बनाया गया है।
इसी प्रकार चुनाव स्टोर/पीओएल अनुभाग में जिला रसद अधिकारी को प्रभारी अधिकारी एवं एसीबीईओ-द्वितीय रमेश कुमार खोरवाल व डाइट के पुस्तकालयाध्यक्ष मीठालाल को सहायक प्रभारी नियुक्त किया गया हैं। मतपत्र अनुभाग में कोषाधिकारी जालोर को प्रभारी अधिकारी व कोषाधिकारी कार्यालय के सहायक लेखाधिकारी प्रथम पीराराम को सहायक प्रभारी तथा चुनाव लेखा अनुभाग में कोषाधिकारी जालोर को प्रभारी अधिकारी एवं महिला एवं बाल विकास विकास विभाग के सहायक लेखाधिकारी-। मीठालाल, जिला आबकारी अधिकारी कार्यालय के सहायक लेखाधिकारी-। सोमेश वशिष्ठ व समग्र शिक्षा जालोर के सहायक लेखाधिकारी-।। नरेन्द्र कुमार को सहायक प्रभारी बनाया गया है।
ईवीएम अनुभाग में जिला रसद अधिकारी को प्रभारी अधिकारी व राउमावि आहोर के वरिष्ठ अध्यापक सुनिल व्यास को सहायक प्रभारी तथा चिकित्सा अनुभाग में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को प्रभारी अधिकारी बनाया गया है।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने निर्देशित किया हैं कि उप चुनाव के लिए नियुक्त प्रभारी अधिकारी व सहायक प्रभारी अधिकारी उनको आवंटित कार्यों का निर्वहन चुनाव नियमों के अनुरूप पूर्ण निष्ठा के साथ यथा समय सम्पन्न करवाने की व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें