भेलपुर में पार्श्वनाथ के 4 कल्याणक की सेवा पूजा कर किया धर्म सत्संग - BHINMAL NEWS
![]() |
Religious-discourse-was -conducted-by-performing-worship-on-the-4th-Kalyanak-of-Parshvanath-in-Bhelpur |
भेलपुर में पार्श्वनाथ के 4 कल्याणक की सेवा पूजा कर किया धर्म सत्संग - BHINMAL NEWS
पत्रकार माणकमल भंडारी भीनमाल
भीनमाल / बैगलूरु ( 17 मई 2025 ) BHINMAL NEWS बैगलोर जैन सेवा मंडल द्वारा 43 कल्याणक भूमियों की सात दिवसीय तीर्थ यात्रा के दौरान बैगलूरु से हवाई सफर कर वाराणसी पंहुचे।
वाराणसी हवाई अड्डे पंहुचने पर सभी यात्रियों का हिन्दू धर्म एवं जैन धर्म के अनुसार तिलक लगाकर, जैन धर्म का दुपट्टा पहनाकर एवं पेय पदार्थ से भव्य स्वागत किया गया।
मिडिया प्रभारी माणकमल भंडारी ने बताया कि वाराणसी में सुपारसनाथ भगवान के 4 कल्याणक की सेवा पूजा कर धर्म संत्सग का लाभ लिया। प्रत्येक धार्मिक कार्यक्रम में लोगों का उत्साह देखते हुए लम्बी लाइन से गुजरना पड़ता था।
बैगलोर जैन सेवा मंडल के अध्यक्ष वसंतकुमार वेदमुथा ने बताया कि पूरे दिन भर धार्मिक क्रिया करने एवं प्रभु आरती, जिनभक्ति के साथ गंगा आरती के भी दर्शन किये गये। विलम गरूजी ने आगामी कार्यक्रमों की जानकारी देते हुए सभी को आवश्यक निर्देश प्रदान किये।
यात्रा के दौरान प्रभु भक्ति में एक से एक बढ़ कर गीतों, भजनों एवं स्तवनों की घूम मचा कर सभी को भाव विभोर कर दिया।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें