जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक 28 मई को और जिले में आतिशबाजी/पटाखों एवं ड्रोन संचालन पर लगा प्रतिबंध प्रत्याहरित - JALORE NEWS
![]() |
Serve-the-society-by-becoming-a-Civil-Defense-Volunteer |
जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक 28 मई को - JALORE NEWS
पत्रकार श्रवण कुमार ओड़ जालोर
जालौर ( 20 मई 2025 ) JALORE NEWS जिला कलक्टर डॉ. प्रदीप के. गावंडे की अध्यक्षता में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक 28 मई, बुधवार को दोपहर 1 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की जायेगी। यह जानकारी सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता डी.आर.माधव ने दी।
------------------------------------------------
सिविल डिफेन्स वॉलंटियर बनकर समाज की करें सेवा - Serve the society by becoming a Civil Defense Volunteer
युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के माय भारत इनिशिएटिव के अंतर्गत आपदा प्रबंधन एवं नागरिक सुरक्षा जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्रों में युवाओं की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करने के उद्देश्य से भारत सरकार द्वारा माय भारत पोर्टल ( mybharat.gov.in ) के माध्यम से सिविल डिफेन्स वॉलंटियर के रूप में कार्य करने हेतु इच्छुक युवाओं का डाटाबेस बनाया जा रहा है।
यह डाटाबेस आपातकालीन परिस्थितियों में सहयोग हेतु संबंधित प्रशासन के साथ शेयर किया जाएगा। आपातकालीन परिस्थितियों में सिविल डिफेन्स वॉलंटियर फायर सर्विस, पुलिस, अस्पतालों और आपातकालीन सेवाओं में मदद करके अपने शहर के असली हीरो बन सकते हैं, साथ ही देश सेवा में अपना योगदान दे सकते हैं। हाल ही में चली मॉक ड्रिल्स, ब्लैकआउट इसके उदाहरण हैं।
भारत सरकार की युवाओं से अपील करती है कि वे इस अभियान में सक्रिय रूप से भाग लें और सिविल डिफेन्स वॉलंटियर बनकर समाज की सेवा करें। पंजीकरण के लिए युवा को माय भारत पोर्टल पर जाकर सिविल डिफेन्स वॉलंटियर का फॉर्म भरना होगा। पंजीकरण में किसी भी समस्या के लिए माय भारत टोल फ्री नंबर 18002122729 अथवा जिला नेहरू युवा केंद्र कार्यालय या संबंधित एनवाईकेएस यूनिट से संपर्क कर सकते हैं।
-------------------------------------------------
जिले में आतिशबाजी/पटाखों एवं ड्रोन संचालन पर लगा प्रतिबंध प्रत्याहरित - The ban on fireworks/firecrackers and drone operation in the district has been withdrawn
जिला मजिस्ट्रेट डॉ. प्रदीप के. गावंडे द्वारा भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023 की धारा 163 के अंतर्गत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए 9 मई से 8 जुलाई, 2025 तक सम्पूर्ण जिले में आतिशबाजी/पटाखों एवं ड्रोन संचालन के उपयोग पर पूर्ण रूप से लगाए गए प्रतिबंध को वर्तमान परिदृश्य के मध्यनजर प्रत्याहरित किया गया है।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें