RCB vs CSK Highlights: बेंगलुरु ने चेन्नई के मुंह से छीनी जीत, रोमांचक मुक़ाबले में दो रन से हरा प्लेऑफ में बनाई जगह
Romario Shepherd Fastest Fifty: रोमारियो शेफर्ड ने मचा दिया तूफान, बेंगलुरु के लिए जड़ दिया इतिहास की सबसे तेज फिफ्टी
 |
Royal-Challengers-Bengaluru-vs-Chennai-Super-Kings-52nd-Match-Highlights |
IPL 2025 RCB vs CSK, Romario Shepherd Fastest Fifty: वेस्टइंडीज के धाकड़ ऑलराउंडर रोमारियो शेफर्ड ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ सिर्फ 14 गेंदों में अर्धशतक जड़ दिया है। उन्होंने पारी के आखिरी ओवर की 4 चौके और 2 छक्के लगाकर इतिहास रचा। यह रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बल्लेबाजों द्वारा सबसे तेज आईपीएल फिफ्टी है। शेफर्ड 14 गेंदों में 53 रन बनाकर नाबाद रहे, जिसमें 4 चौके और 6 छक्के शामिल थे।
आईपीएल इतिहास में सबसे तेज फिफ्टी
- 13 गेंद- यशस्वी जायसवाल (आरआर) बनाम केकेआर, 2023
- 14 गेंद- केएल राहुल (पीबीकेएस) बनाम डीसी, 2018
- 14 गेंद- पैट कमिंस (केकेआर) बनाम एमआई, 2022
- 14 गेंद- रोमारियो शेफर्ड (आरसीबी) बनाम सीएसके, 2025
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और विराट कोहली ने पारी की शुरुआत की। दोनों ने चेन्नई के गेंदबाजों को पानी पिलाते हुए पहले विकेट के लिए 97 रन जोड़ दिए। जैकब बेथल 33 गेंदों में 55 रन बनाकर आउट हुए। 12वें ओवर में विराट कोहली भी चलते बने। उन्होंने 62 रन की पारी खेली। अगर वह 2 रन और बना लेते तो ऑरेन्ज कैप पर कब्जा कर लेते। जबरदस्त ओपनिंग साझेदारी के बाद रन गति धीमी पड़ गयी और 18 ओवर के बाद उसका स्कोर पांच विकेट पर 159 रन हो गया लेकिन इसके बाद शेफर्ड ने आखिरी दो ओवरों में क्या आतिशी अंदाज में बल्लेबाजी की। शेफर्ड ने खलील अहमद के पारी के 19वें ओवर में चार छक्के और दो चौके लगाकर कुल 33 रन बटोरे।शेफर्ड का कहर यहीं नहीं थमा। उन्होंने पारी के आखिरी ओवर में मतीशा पथिराना की गेंदों पर दो चौके और दो छक्के उड़ाकर न केवल अपना अर्धशतक पूरा किया बल्कि आरसीबी को 213 रन तक भी पहुंचा दिया। आखिरी ओवर में 21 रन पड़े। 18 ओवर के बाद आरसीबी ने मात्र 159 रन ही बनाए थे, हालांकि इसके बाद रोमारियो शेफर्ड नाम का तूफान आया और अंतिम दो ओवर में कुल 54 रन बने और आरसीबी एक ऐसे स्कोर पर पहुंच गई है जिसे हासिल करना चेन्नई सुपर किंग्स की बल्लेबाजी को देखते हुए बिल्कुल भी आसान नहीं रहने वाला है। मोमेंटम भी इस समय आरसीबी के खेमे में है। शेफर्ड ने मात्र 14 गेंदों पर नाबाद 53 रन में चार चौके और छह छक्के उड़ाए। उन्होंने आखिरी दो ओवरों में चेन्नई की गेंदबाजी को पूरी तरह ध्वस्त कर दिया।
RCB vs CSK Highlights: बेंगलुरु ने चेन्नई के मुंह से छीनी जीत, रोमांचक मुक़ाबले में दो रन से हरा प्लेऑफ में बनाई जगह
Royal Challengers Bengaluru vs Chennai Super Kings, 52nd Match Highlights: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 18वें सीजन का 52वां मुक़ाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और पांच बार की चैम्पियन चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के बीच खेला गया। युवा बल्लेबाज आयुष म्हात्रे और रवींद्र जडेजा की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के बावजूद चेन्नई को बेंगलुरु ने दो रन से हरा दिया। इस जीत के साथ बेंगलुरु ने प्लेऑफ में जगह पक्की कर ली है।
जवाब में आयुष म्हात्रे (94) और रविंद्र जडेजा (77 नाबाद) ने शानदार बल्लेबाजी करते हुये जरुरी रन रेट के आसपास बने रहने का सफल प्रयास किया। उनके इस काज में भाग्य का भी साथ मिला जब बेंगलुरु के क्षेत्ररक्षकों ने चार आसान कैच टपकाये। आखिरी ओवर में चेन्नई को जीत के लिये 15 रन की जरुरत थी मगर यश दयाल ने अनुशासित गेंदबाजी कर चेन्नई को एक और हार झेलने पर विवश कर दिया। अंतिम ओवर में यश द्वारा फेंकी गयी नो बॉल पर शिवम दुबे (8) ने छक्का जड़ कर अपनी टीम की वापसी करा दी थी मगर दयाल ने आखिरी दो गेंदो पर सिर्फ सिंगल लेने की छूट दी और मैच चेन्नई के जबड़े से छीन लिया।
17 साल के म्हात्रे आईपीएल के जरिये भारत की एक और सफल खोज साबित हुये। मात्र छह रन से चूके म्हात्रे ने 48 गेंदों में नौ चौके और पांच छक्के लगाये। दूसरे छोर पर जडेजा ने भी आज अपने हाथ खोले मगर चेन्नई को हार से नहीं बचा सके। इससे पहले बेंगलुरु के लिये बेथेल और कोहली ने धमाकेदार शुरुआत की थी जबकि आखिरी के ओवरों में दर्शकों की सारी वाहवाही शेफर्ड लूट ले गये जब उन्होने 19वें और 20वें ओवर में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुये न सिर्फ अपना अर्धशतक पूरा कर लिया बल्कि चेन्नई के सामने एक चुनौतीपूर्ण लक्ष्य रखने में अहम भूमिका अदा की।
कोहली और बेथेल के आउट होने के बाद चेन्नई के गेंदबाजों के सामने बेंगलुरु का मध्यक्रम दवाब में बिखरता नजर आया। इन नाजुक क्षणों पर शेफर्ड तूफान बन कर सामने आये। पारी के 19वें ओवर में उन्होने खलील अहमद की गेंदों पर शेफ़र्ड ने चार छक्के और दो छक्के ठोक कर मैदान पर उबाल ला दिया जबकि आखिरी ओवर में पथिराना की अनुशासित गेंदबाजी की बखिया उधेड़ कर रख दी।
इससे पहले चेन्नई ने टॉस जीत कर बेंगलुरु को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया। सलामी बल्लेबाज बेथेल और कोहली की जोड़ी ने मैच के पहले ही ओवर से आक्रामक रुख अख्तियार किया और चेन्नई के गेंदबाजों की धुनायी करते हुये स्कोरबोर्ड को तेजी से चलाया। बेथेल ने अपनी अर्धशतकीय पारी में आठ चौके और दो छक्के लगाये वहीं दूसरे छोर पर कोहली ने पांच चौके और इतने ही छक्के जड़े।
आरसीबी की टीम ने रोमांचक मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स को 2 रनों से हरा दिया। इस मैच में आखिरी गेंद तक किसी भी टीम की जीत पक्की नहीं लग रही थी। लेकिन अंत में आरसीबी ने बाजी मारी है। आरसीबी ने पहले बैटिंग करते हुए 213 रन बनाए, जिसके जवाब में सीएसके की टीम सिर्फ 211 रन ही बना सकी। आईपीएल के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है, जब आरसीबी ने लीग स्टेज में चेन्नई सुपर किंग्स को दो बार हराया है। इससे पहले वह आईपीएल के लीग स्टेज में ऐसा नहीं कर पाई थी। इस मैच से पहले मौजूदा सीजन में आरसीबी ने CSK के खिलाफ 50 रनों से मैच जीता था।
कप्तान धोनी ने खतरनाक हो रही इस भागीदारी को तोड़ने के लिये अपने गेंदबाजों को बदल बदल कर लगाया और आखिरकार उन्होने पारी का दसवां ओवर महीषा पथिराना को दिया जिन्होेन कप्तान को निराश नहीं किया और अपने पहले ही ओवर में बेथेल को चलता कर दिया जबकि सैम करन ने कोहली को पवेलियन का रास्ता दिखाया जब शॉर्ट गेंद को सीधा खेलने के चक्कर में कोहली बैकवर्ड प्वाइंट पर खड़े खलील के हाथों लपके गये।
एक के बाद एक दो विकेट गिरने के बाद आरसीबी की रनो की रफ्तार पर भी कमी आयी और दवाब से उबरने के प्रयास में देवदत्त पड़िक्कल (17) को पथिराना ने एक ललचाती हुयी गेंद पर रविंद्र जडेजा के हाथो कैच आउट कराया। चेन्नई को चौथी सफलता नूर अहमद ने जितेश शर्मा (7) के विकेट के तौर पर दिलायी। दवाब के चलते रजत पाटीदार (11) पथिराना के तीसरे ओवर में उनके तीसरे शिकार बन गये।
आयुष महात्रे ने खेली जुझारू पारी
चेन्नई सुपर किंग्स की शुरुआत खराब ही थी, जब शेख रशीद सिर्फ 14 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। इसके बाद सैम करन भी बड़ी पारी नहीं खेल पाए और 5 रन बनाते ही आउट हो गए। लेकिन दो विकेट गिरने के बाद युवा आयुष महात्रे और रवींद्र जडेजा ने शानदार बल्लेबाजी की। पहले दोनों ने शानदार अंदाज में अपने-अपने अर्धशत पूरे किए। महात्रे ने मैच में 48 गेंदों में 94 रन बनाए। उन्होंने अपनी पारी में 9 चौके और पांच छक्के लगाए। लुंगी एनगिडी ने लगातार दो गेंदों में दो विकेट लेकर मैच का रुख मोड़ने की कोशिश की। उन्होंने महात्रे और डेवाल्ड ब्रेविस को लगातार गेंदों में आउट किया था। जडेजा ने 77 रन बनाए, लेकिन वह टीम को जीत नहीं दिला पाए। आरसीबी के लिए 20वां ओवर यश दयाल ने फेंका और इस ओवर में उन्होंने बेहतरीन गेंदबाजी की। उनके अलावा मैच में एनगिडी ने तीन विकेट हासिल किए।
कोहली और बेथल ने लगाए अर्धशतक
आरसीबी की टीम के लिए जैकब बेथल और विराट कोहली ने शानदार बल्लेबाजी की। इन दोनों बल्लेबाजों ने पहले विकेट के लिए 97 रनों की साझेदारी की। बेथल ने 55 रन बनाए। वहीं कोहली ने 33 गेंदों में 62 रन बनाए, जिसमें पांच चौके और पांच छक्के शामिल रहे। इन दोनों ने आरसीबी की टीम को वह मंच दिया, जिससे बाद के आने वाले बल्लेबाज बड़ा महल खड़ा कर सकें। आखिरी ओवर्स में रोमारियो शेफर्ड ने 53 रन बनाए। इन प्लेयर्स की वजह से ही आरसीबी की टीम 200 रनों के पार पहुंच पाई और निर्धारित 20 ओवर्स में टीम ने कुल 213 रन बनाए। सीएसके की टीम 211 रन ही बना सकी।
CSK के बॉलर्स रहे फ्लॉप
चेन्नई सुपर किंग्स के लिए मतीशा पथिराना ने जरूर चार ओवर में 36 रन दिए और तीन विकेट हासिल किए। उनके अलावा बाकी के गेंदबाज खास कमाल नहीं दिखा पाए और बुरी तरह से फ्लॉप साबित हुए। खलील अहमद ने अपने तीन ओवर्स में कुल 65 रन लुटाए।
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
एक टिप्पणी भेजें