वीर वीरमदेव सोनगरा चौहान के 713 वें बलिदान दिवस पर किये पुष्प अर्पित - JALORE NEWS
![]() |
Flowers-were-offered-on-the-713th-martyrdom-day-of-Veer-Veeramdev-Songara-Chauhan |
वीर वीरमदेव सोनगरा चौहान के 713 वें बलिदान दिवस पर किये पुष्प अर्पित - JALORE NEWS
जालोर ( 4 मई 2025 ) JALORE NEWS वीर शिरोमणी, हिन्दू कुलभूषण, जालोर की आन बान शान के प्रतीक महारावल वीर वीरमदेव सोनगरा चौहान के 713 वें बलिदान दिवस (वैशाख शुक्ल षष्टी) एवं जालोर पराक्रम दिवस की वर्षगांठ पर हिन्दू युवा संगठन संस्था व दी जनरल मर्चेंट एसोसियेशन की और से वीरम देव चौक में उनकी प्रतिमा के समक्ष पुष्पांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के नाते भाजपा जिला कोषाध्यक्ष एड़वोकेट महेंद्र मुणोत उपस्थित थे वही अध्यक्षता हिन्दू युवा संगठन संस्थापक अध्यक्ष एड़वोकेट सुरेश सोलंकी ने की।विशिष्ठ अतिथि के नाते दी जनरल मर्चेंट एसोसिएशन अध्यक्ष जालमसिंह नरावत,भाजपा नेता एड़वोकेट दिनेश महावर,दिनेश बारोट उपस्थित थे।
एड़वोकेट महेंद्र मुणोत ने वीर वीरम देव के इतिहास पर प्रकाश डालते हुए कहा कि वीरमदेव (मृत्यु 1311) जालोर चहमान राजा कान्हड़देव के पुत्र थे। अलाउद्दीन खिलजी की जालौर पर विजय दौरान उन्हें ताज पहनाया गया था, और ढाई दिन संघर्ष करते हुए अन्त में वीरगति को प्राप्त हो गए थे।
एडवोकेट सुरेश सोलंकी ने कहा कि वीरमदेव दिल्ली अलाउद्दीन खिलजी के दरबार में समझौता करने पहुंचे तब पहली बार शहजादी फिरोजा ने उन्हें अपने दरबार में देखा और देखते ही उनकी वीरता और सुंदरता पर फिदा हो गई और ज़िद कर बैठी थी कि अगर वह शादी करेगी तो जालौर राजा वीरमदेव के साथ वरना जीवन भर कुंवारी ही रहेगी।
दिनेश महावर ने कहा कि कहा जाता है कि अलाउद्दीन खिलजी के दरबार में भी वीरमदेव की चर्चा होने लगी। जिनके बारे में सुनकर खिलजी की बेटी फिरोजा उनकी तरफ आकर्षित होने लगीं। अलाउद्दीन खिलजी ने अपनी बेटी फिरोजा की जिद्द पर राजा कान्हड़देव के पास राजकुमार वीरमदेव से अपनी बेटी के निकाह का प्रस्ताव भेजा। राजा कान्हड़देव ने बिना देर किए उसे ठुकरा दिया।
जालमसिंह नरावत ने कहा कि वीर वीरमदेव सोनगरा के बलिदान को पराक्रम दिवस के रूप में मनाते हैं।
कार्यक्रम के दौरान मूलसिंह, रमेश सेठ,सुरेश जैन,कैलाश लखारा,धर्मेंद्र पटवा,हेमेंद्रसिंह बगेड़िया,मयंक देवड़ा,मुकेश सिंधी,सुरेश रामावत सहित कहि कार्यकर्ता उपस्थित थे।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें