जिला स्तरीय जनसुनवाई, राजस्थान संपर्क पोर्टल एवं सतर्कता समिति में दर्ज परिवेदनाओं की समीक्षा बैठक सम्पन्न - JALORE NEWS
![]() |
Applications-invited-from-handloom-weavers-for-district-level-awards |
जिला स्तरीय जनसुनवाई, राजस्थान संपर्क पोर्टल एवं सतर्कता समिति में दर्ज परिवेदनाओं की समीक्षा बैठक सम्पन्न - JALORE NEWS
पत्रकार श्रवण कुमार ओड़ जालोर
जालौर ( 15 मई 2025 ) JALORE NEWS राज्य सरकार के निर्देशानुसार आमजन की परिवेदनाओं की सुनवाई एवं समस्याओं के त्वरित, गुणात्मक एवं सकारात्मक निराकरण के लिए व्यापक कार्यक्रम एकीकृत परिवाद निवारण प्रणाली ‘‘अटल जन सेवा शिविर’’ के तहत जिला कलक्टर डॉ. प्रदीप के. गावंडे ने गुरूवार को डीओआईटी सभागार में आयोजित जिला स्तरीय जनसुनवाई एवं राजस्थान संपर्क पोर्टल पर दर्ज परिवेदनाओं की समीक्षा बैठक तथा जिला जन अभियोग एवं सतर्कता समिति की बैठक में आमजन की परिवेदनाएँ सुनकर उनका निस्तारण किया गया।
जिला कलक्टर डॉ. प्रदीप के. गावंडे ने जनसुनवाई में आमजन की समस्याओं से रूबरू होकर विभागीय अधिकारियों को निस्तारण के निर्देश दिए। उन्होंने रास्ते से अतिक्रमण हटाने, विद्यालय में सुचारु पेयजल व्यवस्था करवाने, सी.सी. रोड़ निर्माण, आंधी तूफान से उम्मेदाबाद में क्षतिग्रस्त हुए विद्युत ट्रांसफार्मर को दुरुस्त करने सहित विभिन्न विभागों से जुड़े परिवाद सुनकर मौके पर ही विभागीय अधिकारियों से मामले की जानकारी लेते हुए जल्द से जल्द निस्तारण करने की बात कही।
जिला कलक्टर ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को जन सुनवाई के प्रकरणों को गंभीरता से लेते हुए उनका समयबद्ध निस्तारण करते हुए परिवादियों का राहत पहुँचाने के निर्देश दिए। जनसुनवाई के दौरान कुल 28 परिवाद प्रस्तुत हुए जिनमें से 5 प्रकरणों का मौके पर ही निस्तारण किया गया तथा शेष प्रकरणों को सम्पर्क पोर्टल पर संबंधित अधिकारियों को निस्तारण के लिए निर्देशित किया। वही उन्होंने जिल जन अभियोग एवं सतर्कता समिति में 3 दर्ज प्रकरणों की सुनवाई करते हुए समस्त प्रकरणों का निस्तारण किया गया।
इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर राजेश मेवाड़ा, डिस्कॉम के अधीक्षण अभियंता धर्मेंद्र प्रजापति, पीएचईडी के अधीक्षण अभियंता संजय शर्मा, सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता रमेश सिंघारिया, जिला रसद अधिकारी आलोक झरवाल, पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ. गिरधरसिंह सोढ़ा, सतर्कता शाखा के अनिल कुट्टी सहित विभिन्न जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे तथा वीसी के माध्यम से उपखंड अधिकारी एवं ब्लॉक स्तरीय अधिकारी जुड़े रहे।
-----------------------------------------------------------------------
हाथकरघा बुनकरों से जिला स्तरीय पुरस्कार के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित - Applications invited from handloom weavers for district level awards
जिला उद्योग एवं वाणिज्य केन्द्र द्वारा जिला स्तरीय पुरस्कार के लिए जिले में कार्यरत हाथकरघा बुनकरों से 16 जून, 2025 तक आवेदन पत्र आमन्त्रित किए गए हैं।
जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबन्धक संग्राम राम देवासी ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा हर वर्ष की भांति इस वित्तीय वर्ष 2025-26 में भी जिले के हाथकरघा बुनकरों को प्रोत्साहित करने की दृष्टि से बुनकरों को नकद पुरस्कार देने का प्रावधान किया गया हैं। जिला स्तरीय पुरस्कार के आवेदन के लिए वे बुनकर पात्र है, जो हाथकरघा पर बुनाई कार्य में पिछले 3 वर्षो से कार्य कर रहे है तथा जिन्हें गत 3 वर्षो से इस पुरस्कार के लिए चयनित नहीं किया गया है।
उन्होंने बताया कि पात्र हाथकरघा बुनकर जिला उद्योग एवं वाणिज्य केन्द्र से आवेदन प्राप्त कर 16 जून, 2025 तक अपना आवेदन जमा करवा सकते हैं।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें