अवैध कनेक्शन हटाने के अभियान को सुचारू रखते हुए पेयजल वितरण संबंधित शिकायतों का समाधान सुनिश्चित करें - जिला कलक्टर - JALORE NEWS
![]() |
District-Water-and-Sanitation-Mission-meeting-concluded |
जिला जल एवं स्वच्छता मिशन की बैठक सम्पन्न - District Water and Sanitation Mission meeting concluded
जालौर ( 15 मई 2025 ) JALORE NEWS जल जीवन मिशन के तहत जिला जल एवं स्वच्छता मिशन की 35वीं बैठक जिला कलक्टर प्रदीप के. गावंडे की अध्यक्षता में बुधवार को सायंकाल कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई।
बैठक में जिला कलक्टर डॉ. प्रदीप के. गावंडे ने ओटीएमपी एवं नर्मदा पेयजल परियोजना के प्रोजेक्ट की समीक्षा कर नर्मदा परियोजना के अधीक्षण अभियंता लिच्छूराम चौधरी को लक्ष्यानुसार अधिकतम मासिक नल कनेक्शन जोड़ने के निर्देश दिए। उन्होंने एफआर एवं ईआर कलस्टर के संवेदको से प्रगतिरत उच्च जलाशय के निर्माण में लग रहे समय को कम करने के लिए टीम वर्क बढ़ाने पर जोर दिया। उन्होंने कहा की पाईपलाईनों की टेस्टिंग का कार्य प्राथमिकता के साथ समय पर पूर्ण कर पेयजल सप्लाई सुचारू करें ताकि अधिकतम नल कनेक्शन जोडे़ जा सकें। उन्होंने ग्रामीण सड़कों की रिपेयरिंग का कार्य जून माह तक पूर्ण करने की बात कही।
जिला कलक्टर ने नर्मदा के अधीक्षण अभियंता लिच्छूराम चैधरी को कलस्टर वाईज बकाया सिविल कार्यों को पूर्ण करने के लिए संवेदकों से टीमों की संख्या बढ़ाने की बात कहते हुए जिले में अवैध कनेक्शन हटाने के अभियान को सुचारू रखते हुए सभी ब्लॉकों में काम तेजी से किये जाने के निर्देश दिए ताकि जन समुदाय की पेयजल वितरण संबंधित शिकायतों का समाधान किया जा सकें। उन्होंने संवेदक एफआर प्रोजेक्ट के ग्राम पोषाणा व जोधावास में टंकी के निर्माण की समस्या का समाधान शीघ्र करने की बात कही तथा संवेदकों को सड़कों की रिपेयरिंग का कार्य तीव्र गति से करने के लिए निर्देशित किया।
बैठक में डीडब्ल्यूएसएम के सदस्य सचिव पीएचईडी के अधीक्षण अभियंता, वृत जालोर संजय शर्मा ने गत बैठक की पालना रिपोर्ट व जल जीवन मिशन की प्रगति रिपोर्ट पीपीटी के माध्यम से प्रस्तुत करते हुए बताया कि जिले में नर्मदा परियोजना के डीआर, ईआर, एफआर, सीलू-जैसला-भाटकी तथा ओटीएमपी योजनाओं के अंतर्गत जिले के 793 गांवों के घरों में कुल 3,17,283 नल कनेक्शन दिये जाने प्रस्तावित है इसमें वृहद परियोजना अंतर्गत 3,03,982 लक्ष्य की तुलना में 1,34,222 तथा ओटीएमपी योजनाओं अंतर्गत 13,301 लक्ष्य की तुलना में 11,890 तक नल कनेक्शन जोडे़ जा चुके है।
बैठक में जलसंसाधन विभाग से अधिशासी अभियंता बिजेश कुमार, क्षेत्रीय वन अधिकारी भागीरथसिंह, शिक्षा विभाग से नवीश माथुर, भूजल विभाग से गणपतलाल, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधिशासी अभियंता व तकनीकी सहायक जितेन्द्र त्रिवेदी, अधिशासी अभियंता खण्ड भीनमाल हेमन्त वैष्णव, अधिशासी अभियंता खण्ड जालोर एसबी बैरवा, अधिशासी अभियंता परियोजना खण्ड भीनमाल बलवीर सैनी, अधिशासी एवं त.स. परियोजना दिलीप गोपलानी, अधिशासी अभियंता परियेजना खण्ड सांचौर से गिरीश कुमार व भूरसिंह मीणा, सहायक अभियंता जालोर ग्रामीण बीएन शर्मा, जिला सलाहकार डीएसयू दीपक कुमार, आईएसए से अशोक कुमार, टीपीआई जेजेएम से बी.एस.यादव तथा पीएचईडी परियोजना के संवेदक एसपी यादव, एलएन यादव सहित संवेदक आदि उपस्थित रहे।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें