कु.लक्षिता व्यास समाज सेवा के लिए राष्ट्रीय सम्मान से सम्मानित - BHINMAL NEWS
![]() |
Miss-Lakshita-Vyas-honoured-with-national-award-for-social-service |
कु.लक्षिता व्यास समाज सेवा के लिए राष्ट्रीय सम्मान से सम्मानित - BHINMAL NEWS
पत्रकार माणकमल भंडारी भीनमाल
भीनमाल ( 14 मई 2025 ) BHINMAL NEWS अखिल भारतीय श्रीमाली ब्राह्मण समाज पुष्कर के राष्ट्रीय आयोजन पर सेवा कार्य के अति विशिष्ट उपलब्धि पर राजस्थान लोक सेवा आयोग अजमेर की सचिव ऋषि बाला श्रीमाली के मुख्य आतिथ्य, श्रीनिवास श्रीमाली चेन्नई की अध्यक्षता में आयोजित किया गया।
राष्ट्रीय सम्मान प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी अखिल भारतवर्षीय श्रीमाली ब्राह्मण समाज द्वारा 109 वें द्विदिवसीय महालक्ष्मी पाटोत्सव का आयोजन किया गया । जिसमें कुमारी लक्षिता व्यास को अखिल भारतीय श्रीमाली ब्राह्मण समाज ने अपने सेवा कार्य के सम्मान राष्ट्रीय समाज सेवा पुरस्कार से सम्मानित किया।
जोधपुर निवासी विधु शेखर दवे राष्ट्रीय अध्यक्ष ने बताया कि मूलतः श्रीमाली ब्राह्मणों की मूल उत्पत्ति स्थल श्रीमाल भीनमाल निवासी कुमारी लक्षिता व्यास अपने सेवा कार्य शैली से तत्कालीन राज्यपाल कलराज मिश्र के कर कमलों द्वारा विशिष्ठ सेवा कार्य से अलंकृत होने तथा राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड, बाल संरक्षण, स्वच्छता, ऊर्जा संरक्षण, पर्यावरण चेतना आदि तदसंबंधी कार्य पर समाज सेवा पुरस्कार से सम्मानित किया गया है।
इनके सम्मान प्राप्त करने पर विप्र फाउंडेशन राजस्थान जोन 1 सी, राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड जिला मुख्यालय जालोर, नागरिक कल्याण मंच, महाकवि माघ विकास संस्थान, हिंदू सेवा समिति, भारत विकास परिषद, शिक्षा विभाग, मरुधरा ब्लड बैंक सेंटर परिवार सहित क्षेत्र वासियों ने शुभकामनाएं ज्ञापित की l
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें